BSA Goldstar 650: भारतीय बाजार में क्लासिक बाइक सेगमेंट में Royal Enfield का ही जलवा बना हुआ हैं लेकिन बहुत ही जल्द इस कंपनी को देश में BSA नामक एक क्लासिक बाइक कंपनी देश में टक्कर देने आ रही हैं। यह महिंद्रा ग्रुप की ही एक सहायक कंपनी हैं जो की अब क्लासिक बाइक BSA Goldstar 650 को लांच करने वाली हैं।
BSA Goldstar 650
BSA Goldstar 650 एक समय पर देश में काफी ज्यादा पसंद की जाती थी लेकिन कुछ कारणों से इसकी ब्रिकी बंद हुई थी लेकिन अब कंपनी इस नए अपडेट के साथ ही दमदार फीचेर्स को लेकर वापस ला रही है। कंपनी ने हाल ही में इसका टीज़र भी शेयर किया था जो की काफी ठगी बाइक की झलक दिखा रहा था।
652cc के इंजन के साथ
BSA Goldstar 650 एक रेट्रो-स्टाइल क्लासिक बाइक रहने वाली हैं जो की भारत में न्यू जेनरेशन में लांच की जाने वाली है। 650cc सेगमेंट में यह बाइक एकदम धमाका साबित हो सकती हैं। इसमें आपको मिलेगा एक 652cc का सिंगल-सिलिंडर एयर-कूल्ड DOHC 4-वॉल्व इंजन, यह दमदार इंजन 45bhp की पावर और 55Nm का टॉर्क बनाने में सक्ष्म रहेगा जो की 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ दमदार परफॉरमेंस देगा।
इतने सारे फीचर्स के साथ
BSA Goldstar 650 काफी भौकाली डिज़ाइन के साथ ही शानदार ग्राफिक्स, फ्रंट में एक ब्राइट LED हेडलैंप और LED टेल लाइट, दोनों व्हेल में डिस्क ब्रेक्स, डुअल चैनल ABS मिलेगा। इसी के साथ बाइक में आपको सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलने वाला हैं जो की ट्रिपर नैविगेशन, USB चार्जिंग पोर्ट जैसे कई फीचर्स के साथ रहेगा।
इतनी रहने वाली हैं कीमत
भारतीय बाजार में 650cc सेगमेंट में लांच होने वाली इस बेमिसाल BSA Goldstar 650 बाइक को 3 से 4 लाख रुपये के बीच लाया जा सकता हैं। वही इसका मुकाबला Royal Enfield’s Continental GT 650, Interceptor 650, Super Meteor 650 और Shotgun 650 से रहने वाला हैं। इस बाइक को 15 अगस्त को लांच किया जाएगा।
यह भी पढ़े –
कॉलेज के लड़को के लिए परफेक्ट होगी Hero Mavrick 440 बाइक, मिलेंगे अनेको फीचर्स
30,733 रुपये की मंथली EMI के साथ खरीदें Honda Elevate कार, जानें पूरी गणित
Mahindra Scorpio N का Mahindra Scorpio N Z2 मॉडल अब गरीबो के बजट में, कीमत मात्र इतनी
कोई भी तंत्र मंत्र से नहीं रुक रही नयी Swift की बिक्री, लोगो को भाए इसके स्मार्ट फीचर्स और सेफ्टी