Best Mileage Bikes: दोस्तों भारत में लोग गाडी खरीदते समय एक चीज़ सबसे ज्यादा अच्छे से चेक करते हैं, और वो हैं बाइक का माइलेज। आखिर आज के इस महंगे युग में जहा पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही हैं, तब ये जरुरी हो जाता हैं की घर की बाइक किफायती भी होने चाइये। इसीलिए हम आज आपके लिए लाये हैं 5 ऐसे बाइक जिनका माइलेज आपको कभी नाराज नहीं करेगा।
Hero HF Deluxe
देश के मशहूर कंपनी हीरो द्वारा बनायीं Hero HF Deluxe सबसे किफायती बाइक हैं क्युकी यह कम कीमतों में तगड़ा माइलेज दे रही हैं। अगर आपका बजट बहुत ही कम हैं तब भी आप इसे खरीद पाएंगे। Hero HF Deluxe की एक्स शोरूम कीमत महज 56,194 रूपए से शुरू हो जाती हैं। बाइक में आपको 65km/l का माइलेज देखने को मिल जाता हैं। बाइक बढ़िया फीचर्स से लेस हैं।
Bajaj Platina 100
दोस्तों इस लिस्ट में पहली बाइक हैं Bajaj Platina 100 जो की अपने माइलेज के लिए ही बहुत मशहूर हैं। बजाज की इस बाइक में आपको लंबी सीट के साथ 2 कलर ऑप्शन में ये बाइक मिल जाएगी। नए फीचर्स के साथ ये बाइक आपको 70km/l तक का एवरेज माइलेज दे देती हैं। माइलेज के लिए यह बाइक काफी बढ़िया ऑप्शन बन जाती हैं। इसकी एक्स शोरूम कीमत 61,650 रुपये से शुरू हो जाती हैं।
TVS Sports
दोस्तों आप कॉलेज स्टूडेंट हो या फिर फॅमिली मैन TVS Sports आपके लिए लुक्स के साथ कम कीमत और माइलेज सब कुछ लेकर आती हैं। TVS Sports बाइक अपने कॉम्पैक्ट साइज और कम कीमत के लिए मशहूर हैं, लेकिन माइलेज में भी पीछे नहीं हैं। इस बाइक में आपको 69km/l तक का माइलेज मिल जाता हैं। बाइक 7 कलर मॉडल में आती हैं, इसकी एक्स शोरूम कीमत 63,301 रुपये से शुरू हो जाती हैं।
Honda Shine 100
तीसरे नंबर पर जो बाइक आती हैं वो हौंडा की तरफ से आने वाले honda shine 100 हैं। यह बाइक भी काफी किफायती हैं और हौंडा जैसे भरोसेमंद कंपनी द्वारा बनायीं जाती हैं। इसमें आपको 65km/l तक का लंबा माइलेज मिल जाता हैं। बाइक की एक्स शोरूम कीमत 65,011 रुपये से शुरू हो जाती हैं और 5 कलर ऑप्शन में मिल जाती हैं।
TVS Radeon
TVS की तरफ से आने वाली TVS Radeon बाइक प्रीमियम लुक के साथ माइलेज में भी बढ़िया हैं। इस बाइक में डिजिटल मीटर के साथ अच्छे फीचर्स ऑफर किये जाते हैं। बाइक में 65km/l तक का माइलेज देखने को मिला हैं, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 72,859 रुपये से शुरू हो जाता हैं।
यह भी पढ़े –
IPL 2024 पर ख़रीदे मारुती की ये धाकड़ कार 550KM की रेंज के साथ देखे कीमत
MG ने लॉन्च की न्यू xuv कम प्राइस में डाला ये करोड़ों का फीचर
ये नया खिलाड़ी तो निकला बुलट का भी बाप, TVS के मजे ही मजे
Innova और Brezza की को कड़ी टक्कर देती हैं Mahindra की ये फैमिली कार, देखें डिटेल्स