Bajaj Pulsar RS200 मार्केट में मचाएगी धूम लुक भी है शानदार माइलेज भी मिलेगा धाकड़, देखते ही,हो जाओगे दीवाने.!

Pawan Sharma
4 Min Read

जब भी हम लोग बाइक खरीदने के लिए जाते हैं। तो सबसे पहले बाइक के लुक तथा उसके माइलेज के बारे में ज्यादा ध्यान देते हैं। इसलिए आज का यह पोस्ट उनके लिए है। जो की बेहतरीन लुक तथा धाकड़ माइलेज वाली गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं। तो वो लोग इस पोस्ट के अंत तक एक बार जरूर नजर डालें। क्योंकि मार्केट में अपनी एक अलग पहचान तथा भौकाल मचाने वाली है। गाड़ी आ रही है।

जिसका नाम Bajaj Pulsar RS200 इसके नाम से तो आप लोग भली भांति होंगे। और इस बाइक में आपको बेहतरीन इंजन और स्पोर्टी लुक दिया जाएगा। 199.5 cc का bs6 इंजन दिया गया. और इस बाइक में आपको 35 kmpl की माइलेज मिलती हैं। और आइए नीचे इसके शानदार फीचर्स और बेहतरीन कीमत के बारे में जानते हैं।

Bajaj Pulsar RS200 जान इसके फीचर्स के बारे में

दोस्तों क्या आपको पता है। Bajaj Pulsar RS200 में डुअल एलईडी डीआरएल और डुअल-प्रोजेक्टर हेडलाइट सेटअप के साथ दिया जाता है। आइए और इसके एक्स्ट्रा फीचर्स के बारे में जानते हैं। इसमें एलईडी टर्न इंडिकेटर्स और एक एलईडी टेल लैंप मिलता है। तथा सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर टूथ दिया गया है।

फ्यूल गेज, दो ट्रिप मीटर, एक ओडोमीटर, एक घड़ी, सर्विस-ड्यू इंडिकेटर। अगर वही इस बाइक के वजन के बारे में बात करें। तो वह 166 kg का है। और 13 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया जाता है। और सबसे खास बात यह है। कि liquid-cooled का इंजन इस बाइक में दिया गया है।जो कि इस बाइक को लंबी दूरी तय करने में सहायता करती है।

Bajaj Pulsar RS200

Bajaj Pulsar RS200 कलर ऑप्शन

Bajaj Pulsar RS200 में आपकी सेफ्टी के लिए फ्रंट और रियल दोनों में ही डिस्क ब्रेक की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जो किया यह ब्रेक कई सारे हादसे से बचता है। और अगर इसके कलर ऑप्शन के बारे में बात करें। तीन रंग की बाइक उपलब्ध कराई गई है। जैसे सफेद, लाल, Pewter Grey जोकि इन रंगों में बाइक के बहुत ही अच्छी दिखने में लगती है।

Bajaj Pulsar RS200 कीमत और डाउन पेमेंट

दोस्तों आइए अब Bajaj Pulsar RS200 के डाउन पेमेंट और कीमत के बारे में जानते हैं। इस बाइक की कंटाप लुक तथा धाकड़ फीचर्स होने के कारण अन्य बाइक कंपनियों की धज्जियां उड़ गई है। और इसकी वजह यह है। कि हर किसी के मुंह में ही इस बाइक का नाम रहता है। Bajaj Pulsar RS200 की शुरुआती कीमत 1.71 लाख रुपये है। अगर आपके पास इतना बजट नहीं तो भी आप इस बाइक को अपने घर ले जा सकते हैं। मात्र 20000 डाउन पेमेंट के साथ ऐसे में आपकी मंथली ईएमआई 5,852 रुपए की आएगी। और आपको इस 3 साल के भीतर चुकाना होगा।

यह भी पढ़े :

सिंगल चार्ज में चाइये अगर 120Km का रेंज तो आज ही घर लाये Ather का शानदार स्कूटर

Hero और TVS का BP बढ़ाने डिजिटल फीचर्स के साथ एंट्री मारेगी Activa 7G, देखें डिटेल्स

एक्टिवा 6G के भारी वार से TVS को पड़ा रोने, अपने धांसू फीचर और कीमत से किया कमाल

Share This Article
Leave a comment