सबसे दबंग बाइक बन चुकी हैं ये वाली Pulsar, माइलेज और पॉवर में भी टॉप

Mayur Gawhade
3 Min Read

Bajaj Pulsar RS200: दोस्तों स्पोर्टी बाइक सेगमेंट में Pulsar का नाम किसी से छुपा नहीं हैं। Pulsar अपने आप में एक पॉवरफुल मशीन हैं जो की अपने ग्राहकों के दिल को जीेतने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। ऐसी ही एक पॉवरफुल और स्टाइलिश बाइक हैं Bajaj Pulsar RS200 जो की अपनी ताकत और स्पोर्टी, स्टाइलिश लुक के लिए चर्चा में हैं।

200CC इंजन की ताकत

Bajaj Pulsar RS200 एक 200CC सेगमेंट वाली बाइक हैं जो की काफी दमदार हैं, बाइक में आपको 199.5 CC का liquid cooled 4-stroke DTS-Fi इंजन मिलता है। पॉवरट्रेन के मामले में यह बाइक 24.5 PS की पावर के साथ 18.7 Nm का टॉर्क बनाता है। इतने पॉवरफुल इंजन के साथ यह बाइक सिर्फ 9.8 सेकंड में 0 से 100 km/h की स्पीड पकड़ लेती है। साथ ही यह पॉवरफुल बाइक 35km का माइलेज देने में सक्षम है।

अट्रैक्टिव डिज़ाइन

बजाज पल्सर RS200 काफी स्टाइलिश और अट्रैक्टिव लुक के साथ आती हैं। बाइक को एयरोडायनामिक डिजाइन के साथ स्पोर्टी लुक देता हैं। फ्रंट प्रोफाइल में बाइक में प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ LED टेल लाइट्स दिए गए हैं जो काफी ब्राइट हैं। इसमें मिलने वाली स्प्लिट सीट्स और अलॉय व्हील्स इसमें चार चाँद लगा देते हैं।

सेफ्टी फीचर्स से भरपूर

Bajaj Pulsar RS200
Bajaj Pulsar RS200

Bajaj Pulsar RS200 में ब्रेकिंग सेफ्टी पर भी ध्यान दिया गया हैं, बाइक के रियर और फ्रंट में दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक की सुविधा भी मिल जाती हैं। साथ ही इसमें डुअल चैनल Anti-Locking Braking System (ABS) दिया जा रहा हैं जो की अचानक ब्रेकिंग के समय पर बाइक का बैलेंस बिगड़ने और स्लिप होने से बचाती हैं।

भारतीय बाजार में कीमत

Bajaj Pulsar RS200 की भारतीय बाजार में कीमतों की बात करे तो यह सिर्फ एक ही वेरिएंट में उपलब्ध है जिसकी कीमत एक्स शोरूम कीमत 1,72,358 रुपये रहती है। RS200 तीन रंगो में उपलब्ध हैं जिसमे बर्न्ट रेड, प्यूटर ग्रे और व्हाइट शामिल हैं। इस मुकाबला यामाहा R15 V4, KTM RC 200, Gixxer SF 250 और Karizma XMR जैसी बाइक से रहता हैं।

इंजन199.5 सीसी
शक्ति24.5 पीएस
टॉर्क18.7 एनएम
माइलेज 35 किमी/लीटर
वजन 166 किग्रा
ब्रेकडबल डिस्क
Bajaj Pulsar RS200

यह भी पढ़े –

Splendor के इस मॉडल से तो Pulsar भी दर जाती हैं, 80 km माइलेज ने बढ़ाई डिमांड

इज्जत में चार चाँद लगा देगी ये नयी Jawa Perak, लांच होते ही मच गयी धूम

इस इलेक्ट्रिक बाइक ने छुड़ाए कार के छक्के, 323 Km रेंज ने मचाया बवाल

Activa 7G से कई गुना शानदार रहेगी Suzuki Access Electric, रेंज ने चौंकाया

सबका बाप बनाकर वापस आई Mercedes G-850, 400km की धाकड़ रेंज

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment