Bajaj Pulsar P125: अगर आप भी इस समय बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल से Bajaj Pulsar P125 बाइक के बारे में बताने वाले हैं. आप लोगो को बता दें कि देश के जाने माने और सबसे बड़ी टू व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज पल्सर कंपनी को नई सीरीज Bajaj Pulsar P125 को लांच कर चुकी है। जिसकी On-Road कीमत Rs.94,205 रुपये है। मगर इसे Rs.30000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जाने कैसे?
Bajaj Pulsar P125 Features
Bajaj Pulsar P125 स्पोर्ट बाइक के अंदर आपको काफी सारे शानदार और बेस्ट सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते हैं जैसे डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडो मीटर, डिजीटल ऑडोमीटर, सिंगल चैनल एबीएस आदि कई सारे एडवांस फीचर्स देखने को मिलते हैं। वहीं इस बाइक में 5 हाई स्पीड गियर बॉक्स के साथ 14 लीटर का फ्यूल टैंक भी मिलता है।
Bajaj Pulsar P125 Engine & Mileage
Bajaj Pulsar P125 में 124.4 cc air-cooled इंजन दिया गया है जो 12 PS @ 8500 rpm की अधिकतम पावर देता है. इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 11.5 L है और यह 51.46 kmpl का माइलेज देती है।
Bajaj Pulsar P125 Price & EMI Plan
भारतीय बाजार में Bajaj Pulsar P125 की On-Road कीमत Rs.94,205 रुपये है। मगर इसे 30 हजार रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है जिसके लिए आपको 30 हजार रुपये डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.64,205 रुपये का लोन लेना होगा इसके बाद 9.7 % इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक Rs2,063 की ईएमआई भरनी होगी।
यह भी पढ़े-
Bajaj CNG बाइक के बेस और मिड वेरिएंट में नहीं मिलती ये सुविधा! खरीदने से पहले देख लो बड़े अंतर
323km का शानदार रेंज प्रदान करती है Ultraviolette F77 Mach 2 बाइक, जानें खासियत
आज ही घर लाएं Zelio X Men इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में मिलेगा 60 किमी का रेंज
VMAX ने लॉन्च किया सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर VMAX VX2 Extreme, जानें खासियत