Bajaj Pulsar NS400 : भारतीय बाजार का बादशाह फिर से अपने नए उसके साथ लॉन्च हो गया है जिसका नाम है, बजाज पल्सर एनएस 400. यह बाइक भारतीय बाजार में 400 सीसी के सेगमेंट के साथ आज लॉन्च हुई है. इसमें बहुत से नई टेक्नोलॉजी के फीचर और बहुत सी नई चीज दी गई है जिसे देखने के बाद अगर आप बजाज पल्सरके फैन है तो यह आपके लिएगुड न्यूज़ हो सकती है. इस बाइक में 373 सीसी का इंजन कंपनी द्वारा दिया गया है. आगे इसकी और सभी जानकारी दी गई है.
Bajaj Pulsar NS400 Feature
बजाज पल्सर को भारतीय बाजार में आज पेश कर दिया गया है और इसमें देखने के बाद बहुत से फीचर नजर आए हैं जिसमें कीनई टेक्नोलॉजी के और भी फीचर स मॉडल में शामिल किए गए हैं, जैसे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के सारे फीचर, एलईडीहेडलाइट, एलइडी तैल लाइट, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर ,डिजिटल टेकोमीटर , यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे अन्य फीचरों को भी इसमें डाला गया है.
Bajaj Pulsar NS400 Engine
बजाज पल्सर को पावरफुल बनने के लिए इसमें कंपनी द्वारा 373 सीसी का सिंगल सिलेंडर कूल्ड इंजन दिया गया है, और यह इंजन 39bhp की शक्ति के साथ 35Nm की टॉक को प्रोड्यूस करके देता है. इसी इंजन के साथ इस बाइक का कुल वजन 174 किलो का है और इसमें 6 गियर दिए गए हैं, और इसी के साथ इसकी सीट हाइट 807mm की है और इसका फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12 लीटर की दी गई है.
Bajaj Pulsar NS400 Rivals
बजाज पल्सर का मुकाबला भारतीय बाजार में सीधी तौर पर किसी भी बाइक से नहीं होने वाला है लेकिन इसके कुछ रिबल्स हैं जैसे बजाज की ही बजाज पल्सर आरएस 400, रॉयल एनफील्ड हंटर, केटीएम ड्यूक 250 जैसी बाइक से इसका मुकाबला होगा.
Bajaj Pulsar NS400 Price
बजाज पल्सर की कीमत की बात करें तो इसको एक वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसकी कीमत 2,21,064 लाख रुपया ऑन रोड कीमत है.
यह बह पढ़े :
Hero New Xtreme 160R माइलेज में धाकड़ फीचर्स भी है लल्लन टॉप और कीमत होगी ग्राहकों की बजट में..!
मारुती के चाहने वालो की लॉटरी, 8 लाख में लांच होगी Maruti suzuki Fronx SUV 2024
अब आपके बजट में ये धांसू Bajaj Pulsar 125, पर उससे पहले जाने इसके दमदार फीचर
Mahindra bolero ने हिला दिया मार्केट का सिस्टम, मात्र अब 9 लाख में ले जाए 9 सीटर SUV