KTM, Apache का बिकना बंद करवा देगी नयी Pulsar NS400, जल्द हो रही लांच

Mayur Gawhade
4 Min Read

Bajaj Pulsar NS400: नौजवानो के बीच स्पोर्ट्स बाइक को लेकर अलग ही जूनून रहता हैं। अपनी बाइक को वो किसी प्रेमिका से कम नहीं मानते हैं और देश में स्पोर्ट्स बाइक की डिमांड हमेशा से बढ़ती ही जा रही हैं। हर कंपनी अपनी तरफ से इस सेगमेंट में बढ़िया बाइक को लांच करने में लगी हुई हैं। लेकिन स्पोर्ट्स बाइक में Pulsar एक पुराना नाम हैं जिसका आज भी इस मार्केट में दबदबा हैं।

400CC सेगमेंट में तगड़ी एंट्री

दोस्तों Bajaj द्वारा उनकी प्रासिद्ध बाइक Pulsar का अब 400CC सेगमेंट वाला वेरिएंट लाने की योजना बनायीं जा रही हैं, जिसके बाद इसके कुछ फीचर्स और डिटेल्स सामने आयी हैं जिन्हे हम आपको बताने वाले हैं।

30km/l का लंबा माइलेज

2024 Bajaj Pulsar NS400 काफी पॉवरफुल इंजन के साथ आने वाली हैं, इसमें Dominar 400 वाला ही 400cc का इंजन देखने को मिलने वाला है। यह इंजन 40 BHP की पावर के साथ 35 NM का टॉर्क बनाने में सक्षम रहेगा। बाइक 6 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ आने वाली हैं। इस इंजन के साथ यह बाइक 30 km/l का माइलेज देने के समर्थ रहेगी।

2024 Bajaj Pulsar 400 इंजन डिटेल्स
इंजन डिस्प्लेसमेंट 373cc
पावर 40 BHP
टॉर्क 35 NM
ट्रांसमिशन 6-Speed Gearbox
माइलेज 30km/l

आधुनिक फीचर्स के साथ

2024 Bajaj Pulsar NS400 में मॉडर्न फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं जिसके साथ यह बाइक लांच होने वाली हैं। इसमें LED लाईट सेटअप, USB Charging point, Bluetooth connectivity, GPS और टर्न बाय टर्न नेविगेशन के साथ पूरी तरह डिजिटल मीटर कंसोल देखने को मिलने वाला हैं जहाँ बाइक की पूरी जानकारी राइडर को दिखाई जाएगी।

सेफ्टी फीचर्स का रखा गया हैं ध्यान

Bajaj Pulsar NS400

नयी 400CC सेगमेंट बाइक में सेफ्टी फीचर पर भी ध्यान दिया गया हैं क्युकी पॉवरफुल बाइक के साथ सेफ्टी का होना भी जरुरी हैं इसीलिए इसमें Dual Disk Brake, Dual Channel ABS, Side Stand Engine Cut Off Sensor, Traction Control System, Slipper Clutch, Golden Coloured USD Suspension (Front), और Monoshocks Suspension (Rear) जैसी सुविधायें मिल जाती हैं।

भारत में लांच और कीमत

भारत में इस बाइक के शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 2 लाख से 2.50 लाख रुपए के बीच हो सकती हैं। वही भारतीय बाजार में इसकी एंट्री मई 2024 के माह में होने का अनुमान हैं। लांच के बाद इस बाइक का मुकाबला Triumph Speed 400, KTM 390 Duke, Hero Mavrick और Harley-Davidson X440 जैसी बाइक के साथ हो सकता हैं।

यह भी पढ़े –

देश की सबसे किफायती बाइक बन गयी Bajaj Platina, सिर्फ 3 हजार में अपना बनाओ

Hyundai की इस पॉवरफुल SUV पर मिल रहा तगड़ा वाला डिस्काउंट, खरीदने का सबसे सही मौका

बुकिंग शुरू होते ही गरम समोसों की तरह बिक गयी Toyota की ये धाकड़ कार, देखें डिटेल्स

Fortuner को चूर चूर करने के लिए काफी हैं नयी 9 सीटर Bolero, देखें डिटेल्स

भोकाल कायम करने आई Royal Enfield की नयी चार्मिंग लुक वाली बाइक, मिलेगा पॉवरफुल इंजन

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment