Bajaj की ये बाइक देती है दमदार फीचर के साथ धांसू माइलेज, जाने इसकी डिटेल

Nikhil Kumar
3 Min Read
Bajaj Pulsar N250

Bajaj Pulsar N250 : बजाज ने इंडिया में कई अच्छी और बेहतरीन बाइक लॉन्च किया है Bajaj ने हॉल ही अपनी Bajaj Pulsar N250 को इंडिया में लॉन्च किया है जिसको बहुत लोग पसंद कर रहे है इसका मुख्य कारण इसका अच्छा लुक और डिजाइन का होना है Bajaj ने अपने कई अपकमिंग प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है ताकी लोगों के लिए बढ़िया बाइक लॉन्च कर सके तो चलिए Bajaj Pulsar N250 बाइक से जुड़ी सभी जानकारी आप तक शेयर करते है ।

Bajaj Pulsar N250
Bajaj Pulsar N250

Bajaj Pulsar N250 Features

बजाज पल्सर N250 एक दमदार और स्ट्रीटफाइटर बाइक है जो कई शानदार फीचर्स के साथ आती है इसमें मिलने वाले फीचर्स कुछ इस प्रकार है जिसमें बेहतर माइलेज, फ्यूल, इंजेक्शन टेक्नोलॉजी, 5 स्पीड गियरबॉक्स दोनों टायरों पर डिस्क ब्रेक, डुअल चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, एलईडी हेडलाइट्स, टाइम रनिंग लाइट्स, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट आदि जैसे कई फीचर्स दिया गया है यह अनोखा फीचर्स हमारे डेली दिनचर्या में बाइक चलाते समय काम आते है ।

Bajaj Pulsar N250 Engine 

Bajaj Pulsar N250 में 249.07 cc का एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है बाइक का यह इंजन हवा से ठंडा होता है। ये इंजन 8750 rpm पर 24.5 ps की अधिकतम पावर और 6500 rpm पर 21.5 nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में पुरी तरह से सक्षम है । यहबाइक के इंजन आपको अच्छी परफॉर्मेंस देने के साथ-साथ राइड करते वक्त भी ज्यादा गर्म नहीं होता है एक लीटर पेट्रोल में इस बाइक को आप 40 KM से 50 KM तक आसानी से चला सकते है।

Bajaj Pulsar N250 Price 

Bajaj Pulsar N250
Bajaj Pulsar N250

इस बाइक को जब इंडिया में लॉन्च किया गया था तब इसको कई वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया था इस बाइक की शुरुआती कीमत इण्डिया में कीमत 1,50,566 रुपए है जो 2,00,000 तक जाता है इस बाइक को आप Bajaj के एक्स शोरूम से इसकी बुकिंग करवा सकते है यह बाइक ब्लू, रेड, व्हाइट, येलो, पिंक आदि जैसे कलर में उपलब्ध है ।

यह भी पढ़े :

Yamaha पे कहर बरसाने आई TVS iQube की ये धाकड़ स्कूटी, रेंज भी है लालनटोप

Maruti Suzuki Breeza ने मचाया मार्किट में बवाल, धांसू लुक और प्रीमियम फीचर के साथ

New Mahindra XUV 3XO की इस गाड़ी ने उदा दिए सबके तोते, इसको देख CRETA भी आयी चिंता में

Kawasaki Ninja e-1 की बेहतरीन लुक और शानदार मॉडल से बढ़ गई सेल प्राइस इतनी कम

Share This Article
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं updatebull.in की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment