Bajaj Pulsar N150: भारतीय बाजार में Bajaj Pulsar N150 बाइक दिलवालों की दुल्हनिया बनकर आ गई है आपको बता दें कि बजाज ने अपनी 2024 पल्सर N150 को कुछ दिन पहले ही पेश किया था जिसमे बजाज ने टनाटन फीचर्स भी शामिल किए है। ये बाइक जब से भारतीय बाजार में लॉन्च हुई है तब से युवाओ के दिलो पर राज कर रही है। इसका लुक युवाओ को अपनी ओर आकर्षित करता है आइये जानते है बजाज पल्सर एन 150 के बारे में
Bajaj Pulsar N150 फीचर्स
Bajaj Pulsar N150 में आपको काफी शानदार फीचर्स मिल जाते हैं, जिसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल क्लस्टर और एनालॉग मीटर के साथ टैकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजिशन, फ्यूल गेज, सर्विस इंडिकेटर, स्टैंड अलर्ट और समय देखने के लिए क्लॉक जैसे फीचर्स शामिल हैं। साथ ही इस बाइक में आपको दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक की सुविधा भी मिल जाती है। बजाज पल्सर n150 एक street bike है, जो 2 वेरीएंट और 2 रंगों में उपलब्ध है।
Bajaj Pulsar N150 इंजन और माइलेज
Bajaj Pulsar N150 में आपको काफी शानदार परफॉर्मेंस भी मिल जाता है। अगर बात करें Bajaj Pulsar N150 के माइलेज के बारे में तो ये बाइक आपको 60.2 kmpl का माइलेज देगी। वही बजाज पल्सर n150 में 149.68cc bs6 इंजन द्वारा संचालित है, जो 14.3 bhp की शक्ति और 13.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
Bajaj Pulsar N150 कीमत
Bajaj Pulsar N150 बाइक की कीमत 1.17 लाख के आस-पास बताई जा रही। अगर आप शानदार माइलेज और धांसू लुक वाली बाइक खरीदना चाहते है तो ये बाइक आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगी।
यह भी पढ़े-
2.35 लाख की सस्ती कीमत पर घर लाये किफायती WagonR, देखें कैसे खरीदना हैं?
होंडा एक्टिवा का धज्जियां उड़ा देगा यामाहा का Fascino S स्कूटर, मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स, जानें कीमत
Bajaj Pulsar Ns200 की बाइक हैं एकदम राकेट, भौकाली लुक हैं इसकी खासियत
Royal Enfield Guerrilla 450 के फीचर ने गाड़ा झंडा, अपने ज़हर लुक से बना रही सबको दीवाना