Bajaj Pulsar N150: भारतीय बाजार में स्पोर्टी लुक वाली बाइक की डिमांड काफी ज्यादा रहती हैं इसी कड़ी में Bajaj Pulsar N150 एक काफी ज्यादा शानदार बाइक बन जाती हैं जिसे ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया का रहा है खासकर न्यू जनरेशन के युवाओं द्वारा, इस बाइक में आपको काफी शानदार डिज़ाइन और इंजन पावर मिल जाती हैं।
150cc इंजन
Bajaj Pulsar N150 में आपको मिल जाता हैं एक 149.68cc का bs6 इंजन, यह एक काफी हाई पावर इंजन हैं जिसके द्वारा 14.3 bhp की पावर और 13.5 Nm का टॉर्क उत्पादन होता हैं। दमदार परफॉरमेंस के लिए इसे 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांस्मिशन से जोड़ा गया हैं।
60km का माइलेज
बाइक में आपको माइलेज भी काफी शानदार देखने को मिल जाता हैं जिसकी वजह से भी इसे पसंद किया जा रहा हैं, इस बाइक में आपको 60 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देखने को मिल जाता है, वही बाइक में आपको 11 लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक मिल जाता हैं।
इतनी हैं कीमत
Bajaj Pulsar N150 बाइक की कीमतों पर नजर डालेंगे तो सिकी शुरुवाती किमी 1.25 रूपए से रहती हैं। आप चाहे तो बाइक को सिर्फ 14,209 हजार रूपए के डाउन पेमेंट से घर ला सकते हैं और EMI प्लान चुन सकते हैं।
यह भी पढ़े –
Safari का बिकना बंद कराने नया तूफ़ान लेकर आ रही हैं Hyundai Alcazar Facelift, नए फीचर्स से हैं लोडेड
Maruti Suzuki XL6 CNG कार पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, जून खत्म होने से पहले उठाये फायदा
आज ही घर लाएं Hero Meastro Edge 125 स्कूटर, 20 हजार रुपये में मिलेगा 68 KM का माइलेज
TVS Raider की चमक धमक नहीं हो रही कम, पॉवरफुल इंजन और स्टाइलिश लुक हैं खासियत