Bajaj Pulsar N150 : बजाज बाइक इंडिया में लम्बे समय से अपनी पकड़ बनाई हुई है बजाज अपनी बेहतरीन क्वालिटी की बाइक लॉन्च करने की वजह से लोगों के बीच बहुत चर्चित रहता है यही कारण है कि बजाज इंडिया में ज्यादा बिकने वाली बाइक लिस्ट में शामिल है। बजाज ने जब अपनी बाइक Bajaj Pulsar N150 को जब लॉन्च किया था तब इसको बहुत लोगों ने पसंद किया था तो चलिए हम Bajaj Pulsar N150 बाइक से जुड़ी सभी जानकारी आप तक शेयर करते है।
Bajaj Pulsar N150 Features
पहले के अपेक्षा आज के समय में बाइक में बहुत सारे फीचर्स दे दिया गया है जिससे की बाइक चलाना लोगों के लिए आसानी हो सके बजाज ने इस बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स, फ्यूल इंजेक्शन, डिस्क ब्रेक , सिंगल चैनल एबीएस, पिछे 130mm ड्रम ब्रेक, आकर्षक , स्पोर्टी डिजाइन, आरामदायक सीटिंग पोजीशन, चौड़े टायर , बड़ा फ्यूल टैंक, डिजिटल स्पीडोमीटर, एलईडी हेडलाइट , स्टाइलिश ग्रैब रेल, बजाज पल्सर N150 रोज़मर्रा के इस्तेमाल किया जाने के लिए एक बढ़िया विकल्प है ।
Bajaj Pulsar N150 Engine
बाइक की सबसे बड़ी खासियत बाइक का इंजन होता है जिससे वह लोगों को बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रोवाइड करवा सके बजाज ने इस बाइक में 149.68cc का सिंगल सिलेंडर वाला एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है बाइक में उपलब्धिय यह इंजन हवा से ठंडा होने की क्षमता रखता है. यह इंजन 8,500 RPM पर 14.3 bhp की पावर और 6,000 RPM पर 13.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है ।
Bajaj Pulsar N150 Price
फीचर्स और इंजन को ध्यान में रखा जाए तो यह बाइक बहुत ही बढ़िया है इस बाइक की शुरुआती कीमत इंडिया में ₹ 1,25,661 रूपये से शूरू होता है हालांकि ऑन रोड ले जाने में थोड़ा सा मांगा पड़ सकता है इस बाइक की बुकिंग आप बजाज के शोरूम से करवा सकते हैं बाइक खरीदते समय इससे मिलने वाले ऑफर्स को जरूर में ध्यान दें ताकि आपको ज्यादा डिस्काउंट मिल सके ।
यह भी पढ़े :
Yamaha को टकर देने आई 452 CC की धाकड़ इंजन वाली भोकाली स्टाइलिश बुलेट देखे डिटेल्स
शानदार लुक और धांसू फीचर के साथ पेश है Maruti New Sedan, जाने लांच डेट