Bajaj Pulsar: दोस्तों बजाज पल्सर को देश में बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा हैं और इस वर्ष तो बाइक देश में टॉप 5 बिक्री वाली बाइक की लिस्ट में भी अपनी जगह बना चुकी हैं। अगर आप भी इस दमदार बाइक को अपना बनाना चाहते हो लेकिन आपके पास बजट कम हैं तो टेंशन न लीजिये हम आपको बताएगे की कैसे आप इसे सिर्फ कुछ हजार रूपए में ही अपना बना पाएंगे।
दमदार पावर के साथ Bajaj Pulsar
Bajaj Pulsar में आपको काफी अट्रैक्टिव मस्कुलर डिज़ाइन देखने को मिल जाती हैं जिसमे इसका बड़ा हेडलाइट काफी बोल्ड लगता हैं। बाइक का बड़ा फ्यूल टैंक बाइक को और मजबूत दिखलाता हैं। इसमें आपको पॉवरफुल 124.4 cc का bs6 2.0 इंजन मिलता है जो की 11.8 PS की पावर के साथ 10.8 Nm का टॉर्क बनाता है। इसमें 11.5 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।
नए फीचर्स
फीचर्स के तौर पर इसमें आपको एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता हैं जो की एक ओडोमीटर, दो ट्रिपमीटर, एक स्पीडोमीटर और एक एनालॉग टैकोमीटर जैसी जानकारी राइडर तक पहुंचाने का काम करता हैं।
भारतीय बाजार में कीमत
भारतीय बाजार में Bajaj Pulsar की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 80 से 95 हजार रूपए के बीच रहती हैं। वही इसका मुकाबला होंडा एसपी 125, होंडा शाइन, टीवीएस रेडर 125, हीरो सुपर स्प्लेंडर, बजाज सीटी 125 एक्स और हीरो ग्लैमर 125 जैसी सेगमेंट की बाइक के साथ रहता हैं।
ऐसे खरीदे सिर्फ 25 हजार रु में
अब बात करते हैं की Bajaj Pulsar को आप सिर्फ 25 हजार रूपए में कैसे खरीदने वाले हैं, इसके लिए आपको ऑनलाइन वेबसाइट Olx पर जाना होगा जहाँ पर एक 2014 मिडेक पल्सर को लिस्ट किया गया हैं इसे सिर्फ 40 हजार किलोमीटर ही चलाया गया हैं। आप चाहे तो वहा से इस सेकंड हैंड Bajaj Pulsar को अपना बना पाएंगे।
यह भी पढ़े –
लो भाई आ गई Suzuki की डैशिंग लुक वाली पहाड़न बाइक, 27 km का राफ्ता माइलेज
Bike को कीजिए टाटा बाय-बाय मात्र 3000 में Hero कि यह इलेक्ट्रिक साइकिल देगी 75km की माइलेज
हैंडसम लड़कों की दिलरुबा KTM Duke 390 अब बिना किसी EMI के मात्र 50000 में उपलब्ध
Suzuki की इस छुपी रुस्तम कार की कहानी अभी बाकी हैं, 25 km माइलेज के साथ चार्मिंग लुक
बुलट छोड़ो खरीदो ये इलेक्ट्रिक बाइक, एक चार्ज में घूम आओ 220 km