Bajaj Pulsar 250F: दिग्गज टू व्हीलर निर्माता कंपनी Bajaj बहुत ही जल्द देश में अपनी नयी धाकड़ बाइक Bajaj Pulsar 250F को पेश करने वाली हैं। बाइक दिखने में एकदम ही झक्कास हैं और इंजन और फीचर्स भी एकदम आधुनिक हैं। बाइक की डिटेल्स आप नीचे देख पाएंगे।
249 cc का मस्त धाकड़ इंजन
Bajaj Pulsar 250F बाइक में आपको काफी तगड़ा इंजन मिलने वाला हैं जो की अपने सेगमेंट का सबसे धाकड़ इंजन होगा। इस बाइक में आपको 249 cc का भौकाली इंजन देखने को मिलने वाला हैं जो की दनादन परफॉरमेंस के लिए 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़ा रहने वाला हैं। वही ये नयी Pulsar में आपको पावर का एक अनूठा कॉम्बो देखने को मिलेगा।
फीचर्स से भरपूर बाइक
वही नयी वाली Pulsar में आपको एकदम ही कंटाप फीचर्स देखने को मिलेंगे जिससे बाइक काफी ज्यादा आकर्षक बन जाएगी। इसमें आपको एनालॉग डायल के साथ ही साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिलेगा जो की एकदम ही धांसू फीचर्स से लबालब रहेगा। वही डिजिटल फ्यूल लेवल इंडिकेटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल LCD स्क्रीन इसमें चार चाँद लगा डालेंगे।
राइडर की सेफ्टी का पूरा ख्याल
बाइक में सेफ्टी पर्पस के लिए राइडर की सेफ्टी फीचर्स पर भी ध्यान दिया गया हैं जिसके लिए इसमें आपको सिंगल-चैनल ABS की सुविधा भी मिलने वाली हैं और फ्रंट और रियर व्हील में आपको डिस्क ब्रेक का बंदोबस्त मिलेगा जो की एकदम ही फाडू रहने वाला हैं।
कीमतें
भारतीय बाजार में Bajaj Pulsar 250F बाइक एक काफी तहलका मचाने वाली बाइक हैं जो की अपने सेगेमेंट में एकदम आग लगाकर रख देगी। वही इसकी कीमतों की बात की जाये तो यहाँ आपको बाइक कीमतें 1.80 लाख रूपए से 2 लाख रूपए के बीच रहने वाली हैं।
यह भी पढ़े –
Hyundai नए मॉडल में शानदार लुक और धाकड़ माइलेज के साथ भारतीय बाजारों में कदम रखेंगी
Kia Sorento कि ये लाजवाब कार ग्राहकों की की बनी पहली पसंद जाने इसके कीमत फीचर्स और माइलेज.!
कॉलेज के लड़को की चांदी करने आया 170 km रेंज वाला मस्त स्कूटर, कम कीमत पर
TVS Apache के दमदार इंजन ने मचाया मार्किट में तहलका, कम कीमत में एडवांस फीचर्स
अरे बजाओ ढोल! आ गयी धमाकेदार Activa 7G Electric, टनाटन फीचर्स में सज धज कर