Bajaj Pulsar 220F: दोस्तों स्पोर्टी बाइक सेगेमेंट में Bajaj Pulsar का अलग ही रुतबा हैं, अब बजाज ने अपनी इस बाइक नया वेरिएंट Bajaj Pulsar 220F को पेश किया गया था जो की अब डीलरशिप पर पहुंचने लगा हैं। नया वेरिएंट देखने में एकदम ही अग्रेसिव और अट्रैक्टिव लग रही हैं। चलिए हम आपको नयी बाइक की पूरी डिटेल्स देते हैं।
40 km का दमदार माइलेज
Bajaj Pulsar 220F में 220cc का दमदार इंजन मिलने वाला हैं। यह एयर-ऑयल कूल्ड इंजन हैं जो की 8,500rpm पर 20bhp की पावर और 7,000rpm पर 18.55nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे ऑन ड्यूटी गियरबॉक्स 5-स्पीड यूनिट से पेअर किया गया है। इस इंजन के साथ यह बाइक 40km/l का माइलेज देने वाली हैं।
डिज़ाइन डेवलपमेंट
Bajaj Pulsar 220F में आपको ब्लू और रेड कलर ऑप्शन देखने को मिलने वाला है, हो सकता हैं की इसमें सिल्वर कलर भी ऑफर किया जाये। साथ ही नए ग्राफिक्स भी बनाये गए हैं, और फ्यूल टैंक पर ‘220’ लिखा हुआ हैं। दो पायलट लैंप के साथ एक प्रोजेक्टर सेटअप के साथ रेगुलर हेडलैंप देखने को मिलने वाला हैं।
फीचर्स से भरपूर
Bajaj Pulsar 220F से एनालॉग टैकोमीटर को हटाकर अब फीचर्स के तौर पर ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा रहा है। इसमें राइडर को Gear position indicator, mobile notification alerts, fuel indicator और टाइम जैसी डिटेल्स देखने को मिलेगी। साथ ही नॉर्मल ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, स्पीडोमीटर और फ्यूल गेज मिलेंगे।
राइड कनेक्ट एप्लिकेशन
अन्य सुविधाओं के तौर पर इसमें बजाज राइड कनेक्ट एप्लिकेशन का सपोर्ट मिलने वाला हैं। बजाज राइड कनेक्ट एप्लिकेशन के माध्यम से बाइक को स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता हैं। यह बाइक की सिक्योरिटी के लिए बहुत ही जरुरी बन जाता हैं। साथ ही मोबाइल डिवाइस चार्ज करने के लिए USB पोर्ट भी मिलेगा।
भारत में कीमतें
बजाज पल्सर 220F की कीमतों का खुलासा फिलहाल नही किया गया हैं लेकिन इसकी अनुमानित शुरुआती कीमत 1.39 लाख रुपये हो सकती है। इसका मुकाबला सुजुकी गिक्सर एसएफ , रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 और बजाज एवेंजर क्रूज़ 220 जैसी बाइक के साथ रहता।
इंजन | 220 सीसी |
पावर | 20.4 पीएस |
टॉर्क | 18.55 एनएम |
माइलेज | 40 किमी/लीटर |
वजन | 160 किग्रा |
ब्रेक | डबल डिस्क |
यह भी पढ़े –
बैंक से निकाल लीजिये पैसे, चौखट पर आ गयी Mahindra की ये पॉवरफुल SUV
नौजवानो को लुभा रही Yamaha की ये स्पोर्टी बाइक, फीचर्स और माइलेज से हो जाएगा प्यार
KTM की सिटी बजने Suzuki लायी ये धूम मचाले बाइक, स्टाइलिश लुक
Jawa, बुलट का धंदा चौपट, मार्केट में इस डैशिंग बाइक ने मचा दिया हैं बवाल
बुलट की रूह कपाने आ गयी Bajaj के ये डाकू लुक वाली बाइक, देख लीजिये कीमत