Bajaj Pulsar 125 : Bajaj भारत की सबसे बड़ी कम्पनी में से एक है इसने इंडिया में कई बाइक लॉन्च किया है जिसको लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद किया है बजाज की बाइक Bajaj Pulsar 125 एक इस तरह की बाइक है जो दिखाने में बहुत अच्छी है साथ ही इसके डिजाइन पे कम्पनी ने काम किया है अग्र आप बजाज की बाइक लेना पसंद करते है तो आप Bajaj Pulsar 125 बाइक को ले सकते है।
Bajaj Pulsar 125 Features
आज के समय में बाइक बाइक में बहुत से फीचर्स ऐड किया जा चूका है ताकि लोग बाइक चलाते समय बाइक में उपलब्ध सभी फीचर्स का भरपुर आनंद ले सके बजाज ने अपनी बाइक Bajaj Pulsar 125 में बहुत सारे फीचर्स दिया जिसमें ब्रेकिंग, सस्पेंशन, फ्रंट में 240mm डिस्क ब्रेक, रियर में 130mm ड्रम ब्रेक, टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, ट्विन ग़ैस शॉक रियर सस्पेंशन,हैलोजन हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, एनालॉग और डिजिटल, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, फ्यूल इंडिकेटर, पायलट लैंप आदि जैसे कई फीचर्स दिया गया है बाइक में उपलब्ध सभी फीचर्स हमारे लिए बहुत ज्यादा ज़रूरी है।
Bajaj Pulsar 125 Engine
Bajaj Pulsar 125 बाइक में 124.4 cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है यह इंजन 8,500 RPM पर लगभग 11.8 PS की पावर और 6,500 RPM पर 10.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है अगर आप बाइक को डेली यूज में लेने के लिए खरीदने की सोच रहें है तो आपके लिए बढ़िया विकल्प है । एक लीटर पेट्रोल में इस बाइक से 40 KM तक आसानी से चला जा सकता है साथ ही इसमें 8 लीटर की फ्यूल टैंक भी दिया गया है।
Bajaj Pulsar 125 Price
यह बाइक बहुत से तमाम सुविधा के साथ इंडिया में आती है भारत में अलग-अलग शहर के हिसाब से इसकी अगल अलग कीमत हो सकता है लेकिन कई एक्स-शोरूम में इसकी कीमत ₹81,414 से ₹94,957 के बीच होती है यह बाइक मुख्य रूप से चार कलर में उपलब्ध है आप अपने पसंद के हिसाब से बाइक ख़रीद सकते है।
यह भी पढ़े :
मात्र 5,616 की मासिक क़िस्त पर अपना बनाये KTM के इस धासु बाइक को देखे पूरी डिटेल्स
शानदार लुक और धांसू फीचर के साथ पेश है Maruti New Sedan, जाने लांच डेटs
Hero New Xtreme 160R माइलेज में धाकड़ फीचर्स भी है लल्लन टॉप और कीमत होगी ग्राहकों की बजट में..!
Fortuner का गुमान उतारने आ रही हैं Nissan की बेलगाम ब्लैक SUV, रख के लगाएगी दो थप्पड़