Bajaj Pulsar 125: अगर आप भी एक स्पोर्टी लुक वाली बाइक लेने का मन बना रहे हैं लेकिन आपके समझ नहीं आ रहा कौनसी बाइक आपके लिए बेहतर रहेगी तो यहाँ आपको टेंशन लेने की जरुरत नहीं हैं क्युकी Bajaj Pulsar 125 एक ऐसी ही बाइक हैं जो स्पोर्टी लुक के साथ बहुत ही किफायती हैं। इसकी डिटेल्स नीचे पढ़िए –
57 km का तगड़ा माइलेज
भारतीय बाजार Bajaj Pulsar 125 को 124.4 CC के तगड़े DTS-i इंजन के साथ लाया गया है, यह इंजन 11.8 Ps की पावर के साथ 10.8 Nm का टॉर्क बनाने में सक्षम है। बाइक ARAI से सर्टिफाइड और 57 किलोमीटर प्रति लीटर का किफायती माइलेज आपको देती है। इसीसलिए हमने कहा की Bajaj Pulsar 125 डैशिंग लुक के साथ किफायती भी हैं।
फीचर्स लोडेड बाइक
Bajaj Pulsar 125 एक काफी स्टाइलिश और किफायती तो हैं ही लेकिन साथ ही नए फीचर्स से भरपूर भी हैं, इसमें आपको काफी एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। डिजिटल स्पीडोमीटर काफी अच्छा लुक और फ़ील इस बाइक को देते हैं। फ्रंट में डिस्क ब्रेक, अलॉय व्हील्स और LED DRL जैसी कई आधुनिक सुविधाएं मिलती हैं।
भारतीय बाजार में कीमत
भारतीय बाजार में Bajaj Pulsar 125 एक बहुत ही बढ़िया बाइक हैं जो की अपने आप में कई सारे फीचर्स समेटे हुए हैं। इसकी शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत ₹ 81,414 के आस पास रहती हैं जो की इस सेगमेंट के हिसाब से काफी अच्छी हैं। बाइक आपको तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध हैं – Neon single seat, carbon fiber single seat और carbon fiber split seat कीमतों में मामूली अंतर हैं आप शोरूम में इसे देख सकते हैं।
यह भी पढ़े –
[मात्र 4,728 की आशान क़िस्त पर अपना बनाये Yamaha की ये धाकड़ बाइक प्रीमियम लुक के साथ
अगर पसंद हैं Suzuki Access तो आज ही खरीदें सिर्फ 22 हजार में, ऑफर सीमित समय के लिए
KTM की भी उठा पटक कर देती हैं Apache की ये पॉवरफुल बाइक, 61 km का माइलेज
अरे छोड़ो TATA और Suzuki, सिर्फ 7 लाख के बजट में आ जायेगी ये मस्त कार, देखिये डिटेल्स