Bajaj Platina 110: मिडिल क्लास परिवार की पहली पसंद के तौर पर पेश हुई Bajaj Platina 110 दमदार Mileage और कम बजट वाली मोटर साईकिल के साथ बाजार में आती नजर आएगी। अब इस मोटर साईकिल के इंजन की बात करें तो इसमें आपको 115.45 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन भी दिया जाएगा।
Bajaj Platina 110 की इंजन
Bajaj Platina 110 मोटर साईकिल के इंजन की बात करें तो इसमें आपको 115.45 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर-कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिलेगा जो 8.6 बीएचपी और 9.81 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने में सफल होगा। Bajaj Platina 110 को Mileage की रानी के तौर पर बाजार में पेश किया जाएगा। इंजन वाली अद्भुत बाइक.
Bajaj Platina 110 फीचर्स
Bajaj Platina 110 मोटर साईकिल के Features की बात करें तो अब यह कंपनी रियर में डुअल स्प्रिंग शॉक एब्जॉर्बर भी देगी। अब ये टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क मोटर साईकिल में दिए जाएंगे।
Bajaj Platina 110 दमदार माइलेज
Bajaj Platina 110 के Mileage की बात करें तो अब इस मोटर साईकिल में 80 से 90 किमी प्रति लीटर का दमदार Mileage भी मिलेगा।
Bajaj Platina 110 में मिलेगा ये कलर
Bajaj Platina 110 के Color विकल्पों में पहला रंग एबोनी ब्लैक, दूसरा रंग ग्लॉस प्यूटर ग्रे, तीसरा रंग कॉकटेल वाइन रेड और चौथा रंग विकल्प सेफायर ब्लू शामिल है।
Bajaj Platina 110 की कीमत
Bajaj Platina मोटर साईकिल की मूल्य को लेकर इसकी एक्स-शोरूम मूल्य 72224 रुपये बताई जा रही है। जिसमें मौजूदा वेरिएंट की एक्स-शोरूम मूल्य 68544 रुपये बताई जा रही है। Bajaj Platina 110 की पावरफुल इंजन वाली मोटर साईकिल पेश की जाएगी। Mileage की रानी के रूप में बाजार।
यह भी पढ़े>
मात्र 5,858 रूपये के आशन क़िस्त पर अपना बनाये Yamaha MT 15 को एडवांस फीचर्स के साथ कंटाप लुक
Electric स्कूटर की दुनिया में कदम रखा Kinetic E-Luna ने, कम कीमत में दमदार फीचर्स के साथ हुई वापसी
Honda के इस बाइक ने Apache को छोड़ा पीछे अपने दमदार लुक और फीचर्स से सबको बना रही दीवाना
Maruti Alto 800 पेश है दमदार फीचर्स के साथ इतनी सस्ती किमत पर देखे डिटेल्स
100km की कड़क रेंज के साथ लांच हुई Komaki की इलेक्ट्रिक बाइक, कीमत जान दिल खुश हो जायेगा
मात्र 1.5 लाख जमा करे और अपना बनाये Hyundai की ये टॉप क्लास कार, देखे पूरी जानकारी