Bajaj Platina 110 ABS: अगर आप भी एक नयी बाइक लेने का मन बना रहे हैं जिसमे आपको बढ़िया माइलेज के साथ दमदार फीचर्स का अनुभव मिल जाये और आपकी जेब पर भी ज्यादा लोड न पड़े तो आप Bajaj Platina 110 ABS को खरीद सकते हैं। यह एक काफी शानदार बाइक हैं जिसमे आपको ये सभी खूबियां काफी कम कीमतों में मिल जाते हैं।
दमदार इंजन पावर के साथ
Bajaj Platina 110 ABS में आपको 115.45 cc का शानदार पावर वाला इंजन देखने को मिलता हैं, इसके द्वारा बाइक को 8.60 Ps की मैक्सिमम पावर के साथ 9.81 NM का जानदार टॉर्क मिलता है। यह इंजन पावर इस सेगमेंट में काफी अच्छी मानी जाती हैं। बाइक में 4 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और एयर कूलिंग मिलती हैं।
70 km का मस्त माइलेज
Bajaj Platina 110 ABS में मिलने वाले माइलेज को देखने को यह सेगमेंट में काफी ज्यादा रहता हैं, बाइक में 10.5 लीटर का फ्यूल टैंक हैं। इसके द्वारा आपको सड़को पर 70 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिल जाता हैं। बाइक में फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक भी मिल जाते हैं। बैठने के लिए लंबी सीट और सस्पेंशन काफी आरामदायक हैं।
फीचर्स
Bajaj Platina 110 ABS में मिलने वाले फीचर्स को देखने को इसमें आपको फ्रंट में DRLS और ब्राइट हेलोजन हेडलैंप मिल जाता हैं। बाकि बाइक में डिजिटल ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर मिल जाते हैं। कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ बाइक में ABS का सपोर्ट दिया गया हैं।
इतनी हैं कीमत
भारतीय बाजार में Bajaj Platina 110 ABS की कीमतों को देखेंगे तो यह आपको 80 हाजर रूपए शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत से मिल जाती हैं जिसकी ऑन रोड कीमत 1 लाख तक चली जाती हैं। वही इसका मुकाबला Hero Splendor Plus, TVS Radeon, Hero Passion Pro जैसी बाइक से रहता हैं।
यह भी पढ़े –
जल्द ही सड़को पर फर्राटे लगाएगी TATA की नई रेसर कार, मिलेगा सनरूफ
Bajaj Chetak Scooter का रूप देख उड़े सबके तोते, कितने शानदार रेंज के साथ आता ये स्कूटर
Mahindra 5 Door की बुकिंग ने मचाई मार्केट में धूम, हो सकती है बुकिंग शुरू, जाने डिटेल
Royal Enfield के धांसू EMI प्लान ने हिला दिया सिस्टम, अब हर कोई खरीदेगा Classic 350 बाइक
Jawa Perak bike का लुक है सबसे ताबड़तोड़ KTM देख बोली ये क्या बवाल बाइक है