Bajaj Freedom CNG: दोस्तों हाल ही में Bajaj ने दुनिया की पहली CNG बाइक Bajaj Freedom CNG को लांच कर दिया हैं, बाइक का लुक और डिज़ाइन जितना डैशिंग हैं उतना ही किफायती और सेफ भी हैं। कई ग्राहकों के मन में सवाल आ रहे हैं की क्या इस बाइक में लगा CNG टैंक फट भी सकता हैं? आइयें जानते हैं Bajaj का इसपर क्या कहना हैं।
PESO ने दी हैं मन्यता
दोस्तों Bajaj ने अपनी CNG बाइक को सेफ्टी के लिए PESO (Petroleum & Explosive Safety Organization) द्वारा मान्यता ली हैं जो की सरकार द्वारा दी जाती हैं। यह सिर्फ उन CNG गाड़ियों को मिलती हैं जो की राइडर के एक्सीडेंट होने पर ही उसके लिए किसी धमाके या आग लगने की आशंका ना के बराबर होती हैं।
10 टन के ट्रक से भी नहीं फटा टैंक
Bajaj Freedom CNG बाइक को AIS 028 का सर्टिफिकेशन भी मिला हुआ हैं जो की सिर्फ CNG या LPG आधारित गाड़ियों को दिया जाता हैं जो की एक और सेफ्टी इकाई का काम करता हैं। साथ ही कंपनी ने इस बाइक के अलग अलग तरह से क्रैश टेस्ट कर के देखें है जिसमे कंपनी का दावा रहा हैं की इसका CNG टैंक ब्लास्ट नहीं हुआ हैं, बाइक के ऊपर से 10 टन के ट्रक को गुजारने के बाद भी बाइक का CNG नहीं फटा हैं।
किफायती बाइक
Bajaj Freedom CNG को कंपनी द्वारा एक किफायती सफर के लिए बनाया गया है जो की पेट्रोल और डीज़ल कीमतों से छुटकारा देती है। बाइक कीमतें 95,000 रूपए से लेकर 1.05 लाख रूपए तक रखी गयी हैं। ऊपर बताई गयी जानकरी कंपनी की तरफ से बताई गयी हैं।
यह भी पढ़े –
323km का शानदार रेंज प्रदान करती है Ultraviolette F77 Mach 2 बाइक, जानें खासियत
VMAX ने लॉन्च किया सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर VMAX VX2 Extreme, जानें खासियत
आज ही घर लाएं Zelio X Men इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में मिलेगा 60 किमी का रेंज
भारतीय युवाओ को खूब पसंद आ रही है Bajaj Freedom 125 CNG बाइक, जानें कीमत
Mahindra जल्द ही मार्केट में पेश करेगी अपनी XUV 3XO EV कार, देगी 500Km की धाकड़ रेंज