Bajaj Freedom 125 CNG: दोस्तों देश की सबसे पहली CNG बाइक Bajaj Freedom 125 CNG आज 5 जुलाई को लांच होने वाली हैं, यह CNG बाइक काफी नए लुक के साथ ही CNG और पेट्रोल हाइब्रिड इंजन के साथ आने वाली हैं जो की ग्राहकों को काफी किफायत देने वाली हैं।
80 रूपए में 100 km
बाइक में आपको 5 लीटर CNG टैंक के साथ ही 5 लीटर का पेट्रोल टैंक मिलने वाला हैं जिसमे आप CNG भर सकेगे और इससे यह 100 km तक का माइलेज देने में सक्षम रहेगी। वही CNG की कीमतें देश में अभी 60 रूपए /kg के आस पास रहती हैं, इससे ग्राहक सिर्फ 80 रूपए में 100 km के माइलेज का लुफ्त उठा पायेगे। वही इमरजेंसी में पेट्रोल के लिए भी टैंक दिया जा रहा हैं। बाइक में अट्रैक्टिव लुक वाला राउंड LED हेडलैंप मिलने वाला हैं DRLs के साथ।
फीचर्स
Bajaj Freedom 125 CNG बाइक में रहने वाले हैं 17-इंच के अल्ल्य व्हील और इसमें आपको फ्रंट में डिस्क बरअक्स ABS के साथ मिलने वाली हैं। कम्फर्ट के लिए बाइक में टेलीस्कोपिक फोर्क और मोनोशॉक यूनिट रहेगी। बाइक में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा जो की बाइक की जरुरी जानकरी राइडर को देगा। इसी के साथ बाइक में एक पेट्रोल टू CNG का स्विच लगा रहेगा।
इतनी हो सकती हैं कीमत
भारीतय बाजार में Bajaj Freedom 125 CNG बाइक को 5 जुलाई को लांच कर दिया जाएगा और यह जल्द ही मार्केट में खरीदने के लिए भी उपलब्ध हो जाएगी। इसकी कीमतें 80,000 रूपए से बताई गयी हैं। अपने आप में पहली CNG बाइक होने के कारण इसका कोई मुकबला नहीं हैं।
यह भी पढ़े –
Kawasaki W175 में मिलेंगे ला-जबाव फीचर्स, जानिए क्या हो सकती है कीमत
बाजार में आते ही छा जाएगी Hyundai Inster, रेंज इतना जबरजस्त कि आप भी कहेंगे वाह…
49,109 की मंथली EMI पर खरीदें Ducati Supersport 950 बाइक, जानें EMI प्लान
देश की नंबर 1 सेडान Maruti Dzire का दबदबा कायम, 32 km माइलेज ने ग्राहकों को किया फिर से खुश