Bajaj Freedom 125 CNG: बजाज ऑटो एक जानी मानी और लीडिंग भारतीय मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। जिसने हाल ही में अपनी नई और देश की पहली CNG बाइक लॉन्च की है जो ना तो पेट्रोल से चलेगी और ना ही डीजल से बल्कि ये बाइक CNG गैस चलेगी, Bajaj Freedom 125 CNG को भारतीय मार्किट के अंदर तीन वैरिएंट में लांच किया है जिसमे ड्रम, ड्रम LED और डिस्क LED शामिल है, आइये जानते हैं Bajaj Freedom 125 CNG के कीमत और रेंज के बारे में
Bajaj Freedom 125 CNG Variants & Color Options
बजाज ऑटो ने अपनी फ्रीडम 125 को भारतीय मार्किट के अंदर तीन वैरिएंट में लांच किया है जिसमे ड्रम, ड्रम LED और डिस्क LED शामिल है, भारत के अंदर फ्रीडम 125 को पांच आकर्षक रंगो के विकल्प में लांच किया गया है जिसमे एबोनी ब्लैक, कॅरीबीयन ब्लू, साइबर वाइट, रेसिंग रेड और पेवटर ग्रे कलर शामिल है। इस मोटरसाइकिल में आपको फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जायेगा, जो की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आएगा।
Bajaj Freedom 125 CNG Range
इस बाइक में आपको 125 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। इस बाइक को CNG और पेट्रोल दोनों ही ईंधन पे चलने के लिए बनाया गया है। इस बाइक में 9.5 PS की पावर 8000 rpm पे और 9.7 Nm का पीक टार्क 5000 rpm पे देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको 2 लीटर का CNG सिलिंडर भी दिया गया है। इस बाइक में आपको संग और पेट्रोल टैंक को मिला के 330 km की रेंज देखने को मिल जाती है।
Bajaj Freedom 125 CNG Price & EMI Plan
Bajaj Freedom 125 CNG बाइक को बजाज ऑटो ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मात्र 95,000 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए 1.10 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।
यह भी पढ़े-
6 लाख की इस दमदार 7 सीटर पर मिल रहा हजारो रुपयों का डिस्काउंट, इतनी कीमत पर आसानी से बनाये अपना
Maruti S-Preso पर आया हजारो रुपयों का डिस्काउंट, जल्दी से उठा लो फायदा, देखें डिटेल्स
Innova Crysta कार को दिल दे बैठीं Mirzapur Season 3 की बिना भाभी, जानें कीमत
लड़को को खूब पसंद आ रही है कंटाप लुक वाली TVS Ronin धांसू बाइक, जानें फीचर्स
हुंडई क्रेटा को टक्कर देने जल्द ही आ रही है Tata Curvv, कीमत होगी आपके बजट में