Bajaj Dominar 400: भारतीय बाजार में बजाज ऑटो ने अपनी सबसे पावरफुल बाइक Bajaj Dominar 400 लॉन्च कर दी है, जिसमें स्पीड, माइलेज, आरपीएम, फ्यूल लेवल, साइड इंडिकेटर अलर्ट जैसे कई फीचर्स दिए गए है, जो कि राइडर के लिए लंबी दूरी तय करते समय मददगार होगी। तो चलिए जानते हैं कंपनी ने Bajaj Dominar 400 बाइक में किन-किन खास खूबियों के साथ पेश किया है और इसकी कीमत कितनी है?
Bajaj Dominar 400 फीचर्स
बजाज ने अपनी नई Bajaj Dominar 400 में रेगुलर इंस्ट्रूमेंट पैनल के साथ में दो बड़े टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा इसमें स्पीड, माइलेज, आरपीएम, फ्यूल लेवल, साइड इंडिकेटर अलर्ट, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, USB चार्जर जैसे कई प्रकार के प्रीमियम फीचर्स दिए हैं।
Bajaj Dominar 400 इंजन व ट्रांसमिशन
Bajaj Dominar 400 में 373.3 सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 40 पीएस की पावर और 35 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13 लीटर है, जबकि इसका कर्ब वेट 193 किलोग्राम है।
Bajaj Dominar 400 कीमत
Bajaj Dominar 400 बाइक की कीमत की बात की जाए तो बजाज के इस बाइक की कीमत 2.31 लाख रुपए की दिल्ली ऑन रोड कीमत है और Bajaj Dominar 400 को भारतीय मार्केट में दो रंगों के साथ में एक वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।
ये भी पढ़े-
Mahindra की इस SUV का जलवा ही जलवा हैं, बढ़िया फीचर्स और हाई पावर इंजन के साथ ग्राहकों को आयी पसंद
440cc के धधकते इंजन के साथ Hero की ये बाइक हैं एकदम बिंदास, मॉडर्न फीचर्स और हाई पावर
कॉलेज की लड़कियों के लिए परफेक्ट है One Electric Scooter, 15,385 रुपए में खरीदें
चाहे कोई भी आ जाएँ, मार्केट में बादशाह Scorpio के आगे हो जाता हैं फ़ैल, ग्राहक जमकर खरीद रहे Scorpio