पेट्रोल चलने वाली बाइक को कीजिए टाटा बाय-बाय अब CNG वेरिएंट में Bajaj Motorcycle मार्केट में ले रही है एंट्री.!

Pawan Sharma
3 Min Read

दोस्तों आपको बता दे की कुछ दिनों में ही ऑटो सेक्टर की फील्ड में आपको एक बूम नजर आने वाला है। क्योंकि दुनिया की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल को लॉन्च करने की रणनीति ने Bajaj ने बना लिया है। और इसे जल्द ही बजाज कंपनी मार्केट में लॉन्च करने वाली है। जिससे बाकी ऑटो सेक्टर की कंपनियों को काफी नुकसान हो सकता है। आइए जाने क्या है। इसमें खास

Bajaj CNG Motorcycle बाइक होगी शानदार

इस बाइक में आपको Bio-फ्यूल सेटअप देखने को मिलेगा। जिसमें राइडर एक बटन को दबाने पर पेट्रोल तथा सीएनजी मॉडल में चेंज कर सकता है। और इस बाइक के प्रिंट में देखा गया है। सीएनजी टैंक सीट के नीचे लगाया गया है। और पेट्रोल की टंकी अपने स्थान पर रहेगी।

Bajaj CNG motorcycle माइलेज

इस बाइक के माइलेज के बारे में जानकारी सामने निकल कर आ रही है। कि 1kg CNG डलवाने पर आप इस बाइक से 100 से 120 किलोमीटर की रेंज को तय कर सकते हैं। और बाइक में डबल क्रैडल का उपयोग किया गया है। जिससे बाइक में दोनों टंकियां के बात भी अच्छी जगह बचती है।

Bajaj CNG motorcycle फीचर्स

Bajaj CNG बाइक में आपको फीचर्स के तौर पर इसमें ABS सिस्टम की जैसी इंडिकेटर की सुविधा दी गई है। और मीटर के साथ ही गियर इंडिकेटर, गियर गाइडेंस को लगाया गया है। और इसमें आपको 17-इंच के व्हील और 80/100 के ट्यूबलेस टायर्स को भी लगाया गया है।

Bajaj CNG Motorcycle कीमत

भारतीय बाजारों में इस बाइक की कीमत लगभग शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 70,000 तक हो सकती है। और अगर इस प्राइस पर ही भारतीय बाजारों में यह बाइक मिलती है जो आपको बाकी कंपनियों की बाइक की तुलना में काफी सस्ती और काफी अच्छी होती है! ऐसे ही जानकारी पाने के लिए आप हमें व्हाट्सएप पर फॉलो करें!

यह भी पढ़े –

Hyundai Verna को देख क्रेटा के उड़े तोते, इतना धांसू लुक और बेहतरीन फीचर

Hero Honda की यह धाकड़ बाइक देती है 60 Km का माइलेज, जाने इसकी कीमत

TVS Jupiter ने किया बड़ा धमका, ले जाए मात्र 59 हजार में घर, जाने डील

Share This Article
Leave a comment