Bajaj CNG Bike: दिग्गज दोपहिया निर्माता कंपनी बजाज ऑटो, दुनिया की पहली सीएनजी बाइक लेकर आ रही है। जिसका नाम नाम Bruzer या Freedom 125 हो सकता है। होगा कंपनी ये बाइक आज 5 जुलाई 2024 को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस बाइक में 125cc इंजन और धांसू माइलेज देखने को मिलेगा, आइये जानते हैं Bajaj CNG Bike के बारे में
Bajaj CNG Bike फीचर्स
बजाज की CNG Bike में सर्कुलर एलईडी हेडलाइट, छोटे साइड व्यू मिरर, कवर्ड सीएनजी टैंक, लंबी सिंगल सीट, हैंड गार्ड, अलॉय व्हील्स, फ्रंट डिस्क ब्रेक और डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे फीचर्स को दिया जा सकता है। इसके अलावा बाइक के एक से ज्यादा वेरिएंट भी लाए जाने की उम्मीद है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लीक हुई जानकारी से यह पता चल रहा था कि बाइक में डबल क्रैडल फ्रेम को दिया जा सकता है जिसके साथ सिलेंडर को रोकने के लिए ब्रेसिस लगे होंगे। बाइक में सीएनजी के सिलेंडर को सीट के नीचे की ओर दिया जा सकता है। वहीं सीएनजी भरने के लिए नोजल को सामने की ओर दिया जा सकता है।
Bajaj CNG Bike इंजन
वही अगर बात करें Bajaj CNG Bike के बारे में तो कंपनी की ओर से अभी इस बाइक के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि CNG Bike को 100 से 125 सीसी के साथ लाया जा सकता है। जिसके साथ दो से तीन किलो का सीएनजी सिलेंडर दिया जाएगा। इस बाइक में छोटा पेट्रोल टैंक भी दिया जाएगा। सीएनजी और पेट्रोल मिलाकर बाइक को 500 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा।
Bajaj CNG Bike कीमत
वही अगर Bajaj CNG Bike के कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा इस बाइक के कीमत को लेकर खुलासा नहीं किया गया है लेकिन यह अंजादा लगाया जा रहा है कि इस बाइक को 80 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत के बीच लॉन्च किया जा सकता है।
ये भी पढ़े-
इस दिन होगी Hyundai Creta EV की धाकड़ एंट्री, जानें लॉन्च डेट
Ertiga ही रहेगी देश की नंबर 1 7 सीटर कार, 26 km माइलेज के कारण ग्राहकों ने फिर से जताया भरोसा
100 किलोमीटर का शानदार रेंज प्रदान करती है ये Aima Q7 Electric Scooter, जानें फीचर्स
टाटा पंच को पंचर कर देगी Skoda Karoq EV कार, जानिए डिटेल
49,109 की मंथली EMI पर खरीदें Ducati Supersport 950 बाइक, जानें EMI प्लान