Bajaj Chetak New Variant: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट में फ़िलहाल Ola और TVS के इलेक्ट्रिक स्कूटरों की ही मेजोरिटी रहती हैं और ग्रहक इन्ही को ज्यादा खरीदते हैं। लेकिन एक और चर्चित Bajaj ने फ़िलहाल मार्केट में अपना शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक का न्यू वरिएंट ला दिए हैं। इसमें आपको काफी मस्त रेंज, पॉवरफुल मोटर और कई फीचर्स मिलते हैं जिसकी जानकारी हमने याहं दी हुई हैं।
4 रंगो में उपलब्ध और 123km की रेंज
Bajaj Chetak के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को रेड, व्हाइट, ब्लैक, लेमन यलो और ब्लू रंगो में पेश किया है। वही कहा जा रहा हैं की पूरे भारत में 500 के ज्यादा शोरूम में अवेलेबल रहने वाला हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज को लेकर जानकारी मिली हैं की यह 123km की ARAI-सर्टिफाइड रेंज देने वाला है।
लाइनअप का सक्सेसर हैं ये स्कूटर
Bajaj Chetak के इस नए वेरिएंट का नाम 2901 रखा गया हैं, यह अपने लाइनअप के बजाज चेतक अर्बन और चेतक प्रीमियम का सक्सेसर है। इस लाइनअप में अर्बन के 2.9 kWh और प्रीमियम में 3.2 kWh का बैटरी पैक ऑफर किया जाता हैं। वही इनके द्वारा 113 km और 126 km की रेंज देखने को मिल जाती है। वही इन दोनों स्कूटर की टॉप स्पीड 73km/h की रहती है।
इतनी हैं कीमत
Bajaj Chetak 2901 को भारतीय बाजार में लांच कर दिया गया हैं और यह 15 जून से खरीदने के लिए भी उपलब्ध रहेगा। इसकी कीमतों को लेकर जानकारी हैं की यह 96,000 रूपए की एक्स शोरूम कीमत से बेचा जाना हैं। इस लाइनअप में चेतक अर्बन की कीमत 1.23 लाख रुपये और चेतक प्रीमियम की कीमत 1.47 लाख रुपये एक्स शौरूम से शुरू होती है।
यह भी पढ़े –
चकाचक Swift पर भी हजारो का डिस्काउंट दे रही कंपनी, जल्दी से उठालो फायदा, देखें डिटेल
गरम खून वाले लड़को के लिए ही बनी हैं ये वाली Pulsar, इंजन पावर और फीचर्स से लोडेड
डैशिंग लुक के साथ मॉडर्न फीचर्स का बेजोड़ मिश्रण हैं Hero की ये हाई पावर बाइक, देखिये कीमत
Renault Kiger कार को अब अपने बजट में ले जाएं घर, कीमत और माइलेज ने तो मचाया धमाल
2.75 लाख में मिल रही चार्मिंग Hyundai Verna कार, इज्जत में लगा देगी चार चाँद, ऐसे खरीदें