Ola की दुकान होगी साफ़ अब शोरूम से खटा खट बिकेगा Bajaj का न्यू 123 km रेंज वाला स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर

Mayur Gawhade
3 Min Read
Bajaj Chetak 2901

Bajaj Chetak 2901: इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करते हुए Bajaj ने बाजार में अपना नया Bajaj Chetak 2901 इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश कर दिया हैं। यह एक काफी शानदार लुक वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं जो की अपनी रेंज और फीचर्स से ग्राहकों को आकर्षित करने वाला हैं।

ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का सपोर्ट

Bajaj Chetak 2901 में मिलने वाले फीचर्स की बात करे तो यहाँ आपको मिलने वाला हैं एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जो की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट करता हैं। इससे आप अपने स्मार्टफोन के अलर्ट/SMS/कॉल आदि देख पाएंगे। बाकी स्कूटर में एक टेकपैक फीचर्स भी दिया गया हैं जिसके तहत आप इस स्मार्ट स्कूटर में Hill Hold, Reverse, Sport और Economy Modes, Call और Music Control, Follow Me Home Lights और Bluetooth App Connectivity जैसी सुविधाएं देखने को मिल रही है।

123km की धाकड़ रेंज

Bajaj Chetak 2901
Bajaj Chetak 2901

Bajaj Chetak 2901 में मिलने वाली बैटरी पैक की बात करे ओट यहाँ आपको मिल रहा हैं एक 2.88kwh का बैटरी पैक, कहा जा रहा हैं की सिंगल चार्ज में इस बैटरी पैक के साथ यह स्कूटर 123Km की ARAI सर्टिफाइट रेंज देने में सक्षम रहने वाला है। वही इसमें लगी पॉवरफुल मोटर के साथ यह 63 किमी/घंटा की टॉप स्पीड पकड़ सकता है।

इतनी हैं कीमत

भारतीय बाजार में इस निओ रेट्रो लुक वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 96,000 रुपए से रखी गयी है। खीरदने के लिए आप आफिशियल वेबसाइट या डीलरशिप पर जा सकते है। यह आपको 5 रंग – रेड, व्हाइट, ब्लैक, लाइम यलो और अजूरे ब्लू में उपलब्ध रहने वाला हैं। इसका मुकाबला मार्केट में TVS iQube, Ather Rizzta और Ola S1 से रहने वाला हैं।

यह भी पढ़े –

प्यार में धोखा खाए युवाओं के अंदर जान डालने आया Pulsar 220F बाइक,मात्र 7,931 रुपए देकर घर ले आए

बब्बर शेर जैसी हैं Mahindra की लोहे से बनी ये नयी SUV, लपक के दिए हैं फीचर्स

सबसे आसान किस्तों पर घर लाएं देश की नंबर 1 कार WagonR, जाने डिटेल्स

TVS का ये स्कूटर हैं Activa और Xoom का जानी दुश्मन, फीचर्स से हैं लबालब

Tata इस मशहूर इलेक्ट्रिक कार पर इस महीने बचाये हजारो रूपए, ऑफर का जल्दी उठाये फायदा

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment