AVON E Plus: अगर आप कम बजट में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए AVON E Plus स्कूटर बेस्ट होगी, क्यूंकि इस स्कूटर की कीमत मात्र 25000 है जो सिंगल चार्ज में 50 किलोमीटर की राइडिंग रेंज देता है। आइये जानते हैं AVON E Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में
AVON E Plus Features
वही अगर एवॉन ई प्लस में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें AVON E Plus सेल्फ स्टार्ट, क्रूज कंट्रोल, हैलोजन हेडलाइट, रेडियल टायर, अलॉय व्हील, स्टाइलिश राइडिंग सीट, रियर में यूटिलिटी बॉक्स जैसे फीचर्स को दिया गया है।
AVON E Plus Battery pack, motor & Range
AVON E Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 48V, 12Ah क्षमता वाला वीआरएलए बैटरी पैक लगाया है जिसके साथ 220 वाट पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है जो बीएलडीसी तकनीक पर आधारित है। कंपनी इस बैटरी पैक की चार्जिंग को लेकर दावा करती है कि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर यह बैटरी पैक 4 से 8 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 50 किलोमीटर की राइडिंग रेंज देता है। इस रेंज के साथ 24 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।
AVON E Plus Price
इस इलेक्ट्रिक स्कूटी की कीमत जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे क्योंकि यह इलेक्ट्रिक स्कूटी सभी के बजट में आने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटी है इस इलेक्ट्रिक स्कूटी की कीमत मात्र 25000 हैं जो कि इसकी एक्स शोरूम कीमत है।
यह भी पढ़े-
धाकड़ लुक वाली Skoda Kodiaq झक्कास फीचर्स के साथ मिलेगी इतने में
बाप रे इतना सस्ता! मात्र 2 लाख रुपये शो-रूम में जमा करके घर ले जाएँ Kawasaki 2024 KLX230 S बाइक
मात्र 4,728 की आशान EMI पर अपना बनाये Yamaha की ये धाकड़ Bike Advance फीचर्स के साथ
लॉन्च हुई TATA की शानदार इलेक्ट्रिक साइकिल, सिंगल चार्ज में देगी 60 KM का रेंज
बाप रे इतना सस्ता! मात्र 2 लाख रुपये शो-रूम में जमा करके घर ले जाएँ Kawasaki 2024 KLX230 S बाइक