Ather Rizta: इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढ़ती लोकरीयता और डिमांड के कारण अब बाजार में कई इलेक्ट्रिक गाड़ियां बंनाने वाली कंपनियां आ चुकी हैं। वैसे इस मार्किट में Ola का दबदबा सबसे ज्यादा रहता हैं लेकिन अब एक और कंपनी हैं जिसके स्कूटर काफी पसंद किये जा रहे हैं। हम बात कार रहे हैं Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर की जिसे फ़िलहाल अपने मस्त लुक और शानदार रेंज के लिए काफी पसंद किया जा रहा हैं।
पॉवरफुल बैटरी पैक
Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको तीन वेरिएंट में मिलता है – Rizta S जिसमें आपको 2.9kWh का बैटरी पैक मिलता है, वही दूसरा वेरिएंट हैं Rizta Z जिसमें 2.9kWh बैटरी पैक मिलता और तीसरा टॉप-ऑफ़-द-लाइन मॉडल में 3.7kWh बैटरी पैक है। तीनो ही वेरिएंट में काफी अच्छी मोटर के साथ काफी पावर मिलती हैं।
160km तक की लंबी रेंज
Ather Rizta लाइनअप के स्कूटर रेंज के मामले में भी काफी उन्नत हैं, इसमें S और Z वेरिएंट में आपको 123km की रेंज, और टॉप वेरिएंट में 160 km की रेंज मिल जाती हैं। इतनी ज्यादा रेंज भी एक बड़ा कारण है की ग्राहक इसे पसंद कर रहे हैं।
Google Maps का सपोर्ट
फीचर्स पर नजर डाले तो Ather Rizta में आपको आल एलईडी लाइट्स का सेटअप मिलता है। वही राइडर के लिए एक 7 इंच की एलसीडी स्क्रीन है वही Z वेरिएंट में 450X से फुल-कलर TFT कंसोल मिलता है। ख़ास बात यह हैं की इसमें आपको पूरी तरह Google मैप्स नेविगेशन का सपोर्ट मिल जाता है। अन्य सुविधाओं के तौर पर इसमें हिल-होल्ड असिस्ट, रिवर्स मोड, स्मार्ट इको मोड मिल जाते हैं।
इतनी है कीमत
भारतीय बाजार में Ather Rizta S वेरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपये रहती है, वही Z वेरिएंट की कीमत 1,24,999 रुपये वही टॉप वेरिएंट की कीमत 1,44,999 रुपये एक्स शोरूम रहती है। यह आपको पांच रंगो में मिल जाता हैं। इसका मुकाबला एम्पीयर नेक्सस, टीवीएस आईक्यूब, ओला एस1 एयर, हीरो विडा वी1 प्रो और बजाज चेतक जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर से रहता हैं।
यह भी पढ़े –
2 लाख का हैं बजट तो Hyundai की कार होगी आपकी, ऐसे खरीदना होगा, देखिये
कम बजट में मिलेगा अब 8 सीटर कार, धाकड़ फीचर्स के साथ प्रीमियम लुक
कम कीमत में ज्यादा का फ़ायदा लूटो इस स्कूटी के साथ, फीचर भी एकदम धमाकेदार
मात्र 25,000 में ख़रीदे E-Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर बिना किसी लोन के तगड़ी बैटरी बैकअप के साथ
5 लाख के बजट में पेश है Maruti की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार कमाल के फीचर्स के साथ देखे डिटेल्स