Ather 450 Apex: ऐथर एनर्जी ने भारतीय बाजार में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ऐथर 450 एपेक्स लॉन्च किया, जो कि कंपनी का सबसे महंगा स्कूटर है, रेंज और फीचर्स के मामले में भी ये स्कूटर काफी ज्यादा शानदार है ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 157 किलोमीटर का रेंज प्रदान करती है। अगर आप ज्यादा रेंज वाली नया इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में थे तो ये स्कूटर आपके लिए बेस्ट होगी।
Ather 450 Apex Features
Ather 450 Apex के फीचर्स की बात करें तो इसमें मैजिक ट्विस्ट नाम का अडजस्टेबल रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, डिस्क ब्रेक्स, टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और मोटोशॉक रियर सस्पेंशन, 12 इंच के पहिये, 7 इंच की टीएफटी टचस्क्रीन, गूगल मैप्स और नैविगेशन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, पार्क असिस्ट, ऑटो होल्ड, एलईडी लाइटिंग सिस्टम, ऑटो इंडिकेटर कट-ऑफ, 22 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज समेत कई खास खूबियां हैं।
Ather 450 Apex Range & Motor
कंपनी ने Ather 450 Apex में 7 किलो वाट का PMSM मोटर फिट किया है। जो मैक्सिमम 26nm की टॉर्क जनरेट करता है। जिससे आपको 110 किलोमीटर की टॉप स्पीड मिलती है। एवं इसमें 3.7 kWh क्षमता वाली लिथियम आयन की बैटरी लगाई गई है आपको बता दें कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटी आपको सिंगल चार्ज में 157 किलोमीटर प्रति चार्ज का रेंज देगी।
Ather 450 Apex Price
Ather 450 Apex कंपनी का सबसे महंगा स्कूटर है, ऐथर का नया स्कूटर लुक-फीचर्स और रेंज के साथ ही स्पीड के मामले में काफी जबरदस्त है, वही अगर Ather 450 Apex के कीमत की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम (बेंगलुरु) प्राइस 1,89,000 रुपये है।
यह भी पढ़े-
Honda Dio स्कूटर को खरीद डाला तो जिंदगी हो जाएगी झिंगालाला, मात्र 50,000 रुपये में खरीदें
पापा की परियो के लिए जल्द आ रही है Honda PCX 160 स्कूटी, जानें डिटेल
Hyundai i20 ने ढाया कहर, 1.57 लाख रूपए तक कम हुई कीमत, जानिए नयी कीमतें
महिंद्रा स्कॉर्पियो को धर दबोचेगी New Maruti Ertiga 2024 कार, लुक देख दीवाने हो रहे लोग
Suzuki Gixxer 250 बाइक खरीदने का सुनहरा मौका, मात्र 7,840 रुपये में अपना बनाये