Apache RTR 160 : TVS की बाइक Apache RTR 160 को जब इंडिया में लॉन्च किया गया था तब इसकी बहुत लोगों ने तारीफ किया इस बाइक की सबसे ख़ास बात यह है कि यह देखने अच्छी लगती है साथ इसके डिजाइन और Specifications पे बहुत ज्यादा काम किया गया है जब इसको लॉन्च किया गया था तब लोगों ने इसकी इतनी खरीदारी किया तब इसको लोगों ने इतना खरीदा की आउट ऑफ स्टॉक हो गया था तो चलिए Apache RTR 160 के बारे में जानकारी आप तक शेयर करते है ।
Apache RTR 160 Features
Apache RTR 160 बाइक को बहुत अपडेट करके इंडिया में लॉन्च किया कंपनी ने इसके बहुत ज्यादा पावर पे काम किया हैइस बाइक में मिलने वाले फीचर्स कुछ इस प्रकार है जिसमें रेसिंग प्रेरित डिजाइन, एलईडी हेडलाइट और टेललाइट, स्पोर्टी ग्राफिक्स, बेहतरीन परफॉर्मेंस , बेहतर माइलेज, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, तीन राइडिंग मोड्स: स्पोर्ट, अर्बन और रेन , एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, डिस्क ब्रेक, आदि जैसे कई फीचर्स दिया गया है बाइक में उपलब्ध सभी फीचर्स हमारे डेली दिनचर्या में काम होने वाला है।
Apache RTR 160 Engine
Apache RTR 160 बाइक में 159.7 cc का एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है बाइक का यह इंजन 15.53 हॉर्सपावर की पावर और 13.9Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है बाइक को आप एक लीटर पेट्रोल में 55 KM तक आसानी से चला सकते है साथ ही इसमें 8 लीटर पेट्रोल भी रख सकते है यह बाइक उन लोगों के लिए बढ़िया विकल्प हो सकता है जो लोग राइडिंग के लिए बाइक खरीदना चाहते है।
Apache RTR 160 Price
Apache RTR 160 इंडिया में बहुत लोग पसन्द करते है जब इसको इंडिया में लॉन्च किया गया तब इसको बहुत से वेरिएंट के साथ इंडिया में लॉन्च किया है इस बाइक की शुरुआती कीमत इण्डिया में 1.20 लाख रुपये से शूरू होता है जो लगभग 1.45 लाख रुपए तक जाता है इस बाइक को आप एक्स शोरूम से इसकी बुकिंग करवा सकते है। बाइक को खरीदते समय इसमें मिलने वाले ऑफर को बहुत ज्यादा ध्यान में रखकर खरीदना चाहिए ताकी इसमें आपको ज्यादा डिस्काउंट मिल सकें ।
यह भी पढ़े :
दमदार लुक के साथ पेश है, Hero Karizma XMR पावरफुल इंजन के साथ कमाल का फीचर्स देखे कीमत
New Mahindra XUV 3XO की इस गाड़ी ने उदा दिए सबके तोते, इसको देख CRETA भी आयी चिंता में
Fortuner का समय समाप्त, अब Kia की ये SUV करेगी भौकाल सेट
शानदार लुक और धांसू फीचर के साथ पेश है Maruti New Sedan, जाने लांच डेट