KTM की भी उठा पटक कर देती हैं Apache की ये पॉवरफुल बाइक, 61 km का माइलेज

Mayur Gawhade
3 Min Read

Apache RTR 160: देश में रेसिंग बाइक और स्पोर्ट बाइक का मार्केट लगातार ग्रोथ कर रहा हैं और हर दिन नयी नयी कंपनिया अपनी बाइक को लांच करती रहती हैं। Apache RTR 160 भी एक ऐसी ही बाइक हैं जिसे ग्राहकों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा हैं। बाइक में आपको मस्कुलर डिज़ाइन के साथ दमदार फीचर्स भी मिलते हैं और माइलेज तो देखते ही बनता हैं।

61 km का माइलेज वाली डैशिंग बाइक

Apache RTR 160 में काफी पॉवरफुल 159.7 cc का इंजन मिलता है यह इंजन 8750 rpm पर 16.04 ps की पावर और 6750 rpm पर 13.85 Nm का तगड़ा टॉर्क जनरेट करता हैं। इसे और बेहतर बनाता हैं इसमें लगा 5-स्पीड गियरबॉक्स जो बाइक को अच्छी रफ़्तार आसानी से पकड़ने देता हैं। बाइक की सबसे अच्छी बात यह हैं की इसमें आपको मिल जाएगा 61 किलोमीटर प्रति लीटर का धकाधक माइलेज, इतनी दमदार इंजन और डिज़ाइन के बाद जब गाड़ी 61 का माइलेज देगी तो कौन नहीं खरीदेगा।

ब्रेकिंग सेफ्टी के साथ

Apache RTR 160 में ब्रेकिंग सेफ्टी पर भी बहुत ध्यान दिया गया हैं, बाइक में आपको डुअल डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम मिलता हैं जो काफी आधुनिक है। इसके अलावा इसमें फ्रंट और रियर व्हील दोनों में ही डिस्क ब्रेक मिल जाते हैं। Apache RTR 160 के फ्रंट में आपको ब्राइट LED हेडलैंप पीछे टेल लाइट मिलती है। बाइक का अट्रैक्टिव फ्यूल टैंक एक अच्छा लुक बाइक में जोड़ता हैं, साथ स्लीक सीट भी मिल जाती हैं।

फीचर्स

Apache RTR 160
Apache RTR 160

बाइक में राइडर को सभी तरह की जानकारी देता हैं फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर इसमें आपको बाइक की स्पीड, फ्यूल लेवल, ट्रिप मीटर जैसी जानकारी दिखेगी। इसमें आपको बाइक के गियर भी दीखते हैं। बाइक में आपको एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी मिलता हैं जो की सड़कों पर अचानक ब्रेक लगाने पर राइडर का बैलेंस नहीं बिगड़ने देते।

भारतीय बाजार में कीमत

Apache RTR 160 भारतीय बाजार में पांच कलर ऑप्शन – Glass Black, Pearl White, Racing Red, Metallic Blue और Grey में उपलब्ध है। भारतीय बाजार में इस बाइक की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 1.19 लाख रुपये से शुरू हो जाती हैं।

यह भी पढ़े –

बुलट की सिट्टी पिट्टी हुई गुल जब सामने मिली ये ब्लैक माफिया बाइक, 37 km का बढ़िया माइलेज

इंतज़ार हुआ खत्म, दहलीज पर आ गयी TATA की ये मॉडर्न इलेक्ट्रिक कार, 500 km नॉन स्टॉप

Pulsar का बोल बाला बंद करवाएगी नयी Hero Hunk, सेगमेंट की सबसे तगड़ी बाइक

लड़की हो या लड़का सबकी पहली पसंद बनी Activa 7G, 70 km नॉन स्टॉप

Suzuki की इस पावरहाउस बाइक की हो रही वापसी, 1340 CC का बूस्टर इंजन

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment