Apache RR 310 : Apache Bike एक इस तरह की बाइक है जो इंडिया में बहुत लोग पसंद करते है इसका मुख्य कारण यह है कि ये देखने में बहुत अच्छा और बेहतरीन लुक वाली होती है इस तरह के बाइक युवा लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आती है अगर आपको भी Apache की बाइक पसंद आती है तो चलिए Apache RR 310 के बारे में जानते है ।
Apache RR 310 Features
आज के समय में बाइक बहुत सारे फीचर्स दिया जा रहा है क्योंकि सभी लोग बाइक के फीचर्स को यूज करके बाइक चलाने की अनुभव को बढ़िया कर सके। इस Apache RR 310 बाइक में बहुत सारे फीचर्स दिया जा रहा है जिसमें डुअल चैनल एबीएस, लिक्विड-कूल्ड इंजन, यूएसडी, ऑटोमैटिक एलईडी हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टाइमर, टॉप स्पीड रिकॉर्डर, एलईडी हैडलाइट, पॉवरफुल ब्रेक आदि जैसे कई फीचर्स दिया गया है बाइक में मिलने वाले फीचर्स बहुत ही काम का है ।
Apache RR 310 Engine
Apache RR 310 बाइक में 312.2 cc का एकल सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है बाइक का यह इंजन 9700 RPM पर 34 PS की अधिकतम पावर और 7700 RPM पर 27.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है । इस इंजन को कंपनी का पावरफुल और बेहतरीन परफॉर्मेंस देने वाला इंजन है साथ ही इसमें इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है ।
Apache RR 310 Price
अगर आपको भी अच्छी और स्टाइलिश बाइक ज्यादा पसंद आती है तो आस भीApache RR 310 को खरीद सकतें है इस बाइक की शुरुआती कीमत इंडिया में ₹2.72 लाख रुपए से शूरू होता है बाइक को ऑन रोड ले जाने में थोड़ा ज्यादा पैसा लग सकता है इस बाइक को आप चार कलर रंगों में खरीद सकते है जिसमें ब्लैक, व्हाइट, ब्लू, रेड लाइट कलर शामिल हैं।
यह भी पढ़े :
Yamaha R15 V4 ने चखना चूर कर दिया KTM का सपना, जाने इसके लाजवाब फीचर डिटेल्स
36km की धाकड़ माइलेज के साथ New Maruti Celerio कड़क फीचर्स के साथ इतनी कीमत में उपलब्ध
शानदार लुक और धांसू फीचर के साथ पेश है Maruti New Sedan, जाने लांच डेट
शानदार लुक और धांसू फीचर के साथ पेश है Maruti New Sedan, जाने लांच डेट