Aeroride EV Bravo NM Electric Bike साल 2024 के अंदर नई Electric Bike खरीदने वाले ग्राहकों के लिए Electric टू व्हीलर निर्माता कंपनी ने अपनी Electric Bike बाजार में Launch की है, जिसकी रेंज सिंगल चार्ज में 132 KM और टॉप स्पीड 80 KM प्रति घंटा है। स्पीड में देखा जा सकता है. अगर आप भी नई Electric Bike खरीदने की सोच रहे हैं तो आज इस पोस्ट में हम आपको शानदार Features वाली इस नई Electric Bike के बारे में इनफार्मेशन देंगे।
Aeroride EV Bravo NM Electric Bike फीचर्स
अगर इस नई Electric Bike के Features की बात करें तो ये Electric Bike Features के मामले में काफी बेहतर है। इस Electric Bike के अंदर फुल डिजिटल Features देखने को मिल सकते हैं। कंपनी ने इस Electric Bike में डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, माइलेज इंडिकेटर, फ्यूल इंडिकेटर के साथ मोबाइल कनेक्टिविटी सिस्टम और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे सिस्टम दिए हैं। इसमें मोबाइल चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिलता है।
Aeroride EV Bravo NM Electric Bike रेंज एंड बैटरी
इस Electric Bike की रेंज की बात करें तो इसकी रेंज काफी शानदार है। कंपनी ने इसमें 3600 वॉट की BLDC मोटर का इस्तेमाल किया है। इसमें 3.8kwh का बैटरी पैक देखा जा सकता है। यह Bike एक बार चार्ज करने पर 132 KM की रेंज देने की क्षमता रखती है। इसकी टॉप स्पीड करीब 80 KM प्रति घंटा है।
Aeroride EV Bravo NM Electric Bike की कीमत
मूल्य की बात करें तो यह Electric Bike मूल्य के मामले में भी काफी बेहतर है। कंपनी ने इस Electric Bike को केवल बजट सेगमेंट में बाजार में पेश किया है। हिन्दुस्तानी बाजार में इस Bike की एक्स-शोरूम मूल्य 1.4 लाख रुपये से शुरू होती है। अगर आप भी साल 2024 में नई Electric Bike खरीदने की सोच रहे हैं तो आप एयरोराइड ईवी ब्रावो एनएम Electric Bike की ओर रुख कर सकते हैं।
यह भी पढ़े>
Hero के इस बाइक में मिलेगा सस्ती कीमत में 70kmpl की माइलेज देखे डिटेल्स
मार्केट की सबसे धाकड़ मॉडल Yamaha MT 15 भारतीय ग्राहकों के लिए सबसे सस्ते EMI पर उपलब्ध, देखें..?
आम आदमी की बजट में पेश है, दमदार Maruti Alto 800 अपडेटेड फीचर्स के साथ नये अवतार में
Honda Shine खरीदने का सही मौका मात्र 18 हजार में अपना बनाये देखे पूरी डिटेल्स
कम कीमत में 195 Km की रेंज के साथ पेश है Hero Splendor Electric