Activa 5G: अगर आप भी अपनी फैमिली के लिए एक स्कूटर खरीदना चाहते हैं या बच्चे कह रहे हैं की एक स्कूटी ले आओ लेकिन आपका बजट नहीं बन पा रहा तो अब आप टेंशन मत लीजिये इस प्रॉब्लम का एक आसान सलूशन हैं। Activa 5G आपको सिर्फ 21 हजार में मिल सकती हैं इसका एक तरीका हमने नीचे बताया हैं।
Activa 5G इंजन पावर
दोस्तों Activa 5G एक काफी पॉपुलर स्कूटर हैं जिसमे आपको 109.5 cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया जाता हैं जो की काफी अच्छी पावर स्कूटर को देता हैं। इसमें आपको 7.77 bhp की दमदार पावर के साथ 9 Nm का बढ़िया टॉर्क देखने को मिल जाता है।
60 km का मस्त माइलेज
वही Activa 5G अपने दमदार इंजन के साथ ही साथ अपने माइलेज के लिए भी फेमस हैं, इस स्कूटर से आपको काफी किफायती माइलेज मिल जाता हैं, जो इसे ग्राहकों के लिए एक बेहतर विकल्प बनाता हैं। दोस्त इस स्कूटर द्वारा आपको 60 किलोमीटर प्रति लीटर का तगड़ा वाला माइलेज मिल जाता है।
सुविधाएं
Activa 5G में दोनों टायरों पर ड्रम ब्रेक लगाया गया है, हालांकि कुछ वेरिएंट में फ्रंट डिस्क ब्रेक का ऑप्शन भी मिलता है . साथ ही, इसमें CBS टेक्नोलॉजी भी देखने को मिलता है, जो सुरक्षित ब्रेकिंग का अनुभव देता है
फीचर्स
Activa 5G स्कूटी में आपको कई सारे आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाता हैं जो इसे और भी ज्यादा आकर्षित बना देते है, जिनमे 4-इन-1 लॉक, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जहाँ आपको स्कूटर की सभी जानकारी देखने को मिल जाती है। वही फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक का ऑप्शन भी मिल जाता हैं। बाकि स्कूटर में आपको CBS टेक्नोलॉजी मिल जाएगी।
कीमतें
वर्तमान समय में Activa 5G की शोरूम कीमतें 1 लाख रूपए से लेकर 1.25 लाख रुपय तक पड़ जाती हैं। लेकिन आप इसे सिर्फ 21 हजार में घर ले जा सकते है लेकिन इसके लिए आपक्को सेकंड हैंड मॉडल खरीदना होगा। ऐसा ही एक बढ़िया सेकंड हैंड मॉडल हमने नीचे बताया हैं।
सिर्फ 21 हजार में खरीदें
ऑनलाइन वेबसाइट Quickr पर फ़िलहाल एक 2019 मॉडल Activa 5G को लिस्ट किया गया हैं जिसे बढ़िया मैंटेन किया गया हैं और अभी तक सिर्फ 12,000 km ही चलाया गया हैं। इसके ओनर ने सिर्फ 21 हजार रूपए की डिमांड की हैं आप चाहे तो यहाँ से इसे इतने रूपए में खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़े –
Hyundai Venue पर मिल रहा शानदार ऑफर, 6.80 लाख में ले जाओ घर, जाने सारी डिटेल
बहुत जल्द ही आने वाली हैं दादा Yamaha RX 100, अपने गदर लुक के साथ
पेश होने को तैयार Honda Activa की यह बेहतरीन स्कूटी, फीचर जानकर उड़ जायँगे होश
Maruti की ये फैमिली कार गुप चुप हो गई हीट, मिल रहा 38 हजार का डिस्काउंट
Yamaha FZS ने हिला दिया मार्केट का सिस्टम दे दिए कार जैसे प्रीमियम फीचर
Want to buy
I want to buy this activa
How to contact seller of this scooter.
Bhai kharidney ka process to bta dety