यदि आपका बच्चा साइकिल खरीदने की जिद्द कर रहा है तो आप अपने बेटे को इलेक्ट्रिक साइकिल खरीद कर दें क्योंकि आज-कल नॉर्मल साइकिल लेने से अच्छा है कि आप यह नई इलेक्ट्रिक साइकिल घर ले आए जो आपके बेटे को जरूर पसंद आएगी, ऐसे में आज हम आपके बच्चे के लिए Nexzu Bazinga इलेक्ट्रिक साइकिल लेकर आये है जों आपको 100km का रेंज प्रदान करें आप इसे एक बार चार्ज करके 100km तक आसानी से चला सकेंगे।
Nexzu Bazinga इलेक्ट्रिक साइकिल के फीचर्स
स्वदेशी ई-मोबिलिटी ब्रैंड Nexzu Mobility लंबी रेंज वाली ई-साइकिल Nexzu Bazinga को लॉन्च किया है। जिसकी खास बात यह है कि इसमें लीथियम-आयन की बैटरी दी गई है जिसे 3 से 4 घंटे में आसानी से चार्ज किया जा सकता है। इसके आलावा भी Nexzu Mobility इलेक्ट्रिक साइकिल में ऐसे कई फीचर्स दिए गए है जो आपके बेटे को अपनी और आकर्षित करेगी। आपको बता दें कि यह साइकिल 15 किलोग्राम भार तक ले जाने में भी सक्षम है।
मिलेगा 100km का शानदार रेंज
वही अगर Nexzu Bazinga इलेक्ट्रिक साइकिल के रेंज के बारे में बात करें तो कंपनी का दावा है कि Bazinga e-cycles सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर का रेंज दे सकती है. इस साइकिल में ली-आयन बैटरी दी गई है, जो रिमूवेबल यानी डिटैचेबल रूप में आती है।
कीमत और EMI प्लान
Nexzu Bazinga इलेक्ट्रिक साइकिलई के बेस ट्रिम की कीमत 49,445 हजार रुपये तय की गई है, वहीं हाई स्पेक मॉडल की कीमत 51,525 रुपये रखी गई है, इस इलेक्ट्रिक साइकिल की आधिकारिक बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है, और डिलीवरी भी साल 2024 के फरवरी महीने में शुरू हो चुकी है।
यह भी पढ़े-
इलेक्ट्रिक SUV मार्केट का माफिया बनेगा TATA, 500 km रेंज के साथ लांच होगी Harrier इलेक्ट्रिक SUV
माइलेज का बाप बनकर Tata को पानी-पानी करने आया Mahindra की डैशिंग लुक वाली SUV
Girlfriend को लॉन्ग ड्राइव पर ले जाने के लिए एकदम परफेक्ट है Bajaj Pulsar NS250 बाइक
600km की धाकड़ रेंज के साथ युवाओ का दिल जितने आई Volvo SUV EX90 इलेक्ट्रिक कार
माँ के लाडलों के लिए Maruti ने लॉन्च कर दी Maruti Grand Vitara 2024, जानें क्या कुछ है खास
Hyundai की खुली आँखें, TATA को मार्केट से भगाने लांच करे न्यू टेक वाली इलेक्ट्रिक कार, जानिए डिटेल्स