TATA की मशहूर कार पर आया हजारो रुपय का डिस्काउंट, जल्दी से उठा लो फायदा

Mayur Gawhade
3 Min Read
Tata Altroz

TATA Altroz: हाल फ़िलहाल में कई कंपनियां अपनी दमदार गाड़ियों पर बढ़िया डिस्काउंट ऑफर दे रही हैं, फ़िलहाल दिग्गज कार निर्माता TATA ने भी अपनी TATA Altroz हैचबैक पर काफी अच्छा ऑफर दिया हैं जो की सिर्फ जून 2024 में ही लागू रहने वाला हैं। आप कार खरीदना चाहते थे तो आपके लिए अभी अच्छा मौका साबित हो सकता हैं।

45 हजार के डिस्काउंट का उठाये लाभ

Tata Altroz कार को जून 2024 के महीने में खरीदना पर आपको 45,000 रुपये तक का फायदा हो सकता है। इस हैचबैक के डीजल और पेट्रोल वेरिएंट पर फिलहाल आपको 45,000 रुपये और वही इसके CNG वेरिएंट पर 35,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप भी कार खरीदने के लिए इच्छुक हैं तो जल्द से जल्द अपने नजदीकी TATA शोरूम से संपर्क कर सकते हैं।

इंजन ऑप्शन

TATA Altroz में 3 इंजन ऑप्शन देखने को मिलते हैं, पहला ऑप्शन 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का हैं वही इसका दूसरा वेरिएंट 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का रहता हैं। तीसरा इंजन ऑप्शन 1.5-लीटर का डीजल इंजन का रहता हैं। तीनो इंजन ही कार को काफी अच्छी पावर और टॉर्क बनाकर देते हैं।

आधुनिक सुविधाएं

TATA Altroz में आपको फ्रंट और रियर पावर विंडो के साथ ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, फ्रंट एंड रियर फॉग लाइट्स, रियर डिफॉगर और पावर एंटीना की सुविधा मिलती हैं। कार में सेफ्टी के लिहाज से डुअल फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS, रिवर्स पार्किंग सेंसर और रियरव्यू कैमरा मिलता है।

कीमतें

TATA Altroz की भारतीय बाजार में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.65 लाख रुपये से लेकर टॉप वेरिएंट के लिए 10.80 लाख रुपये तक जाती है। इसका मार्केट में मुकाबला Toyota Glanza, Maruti Suzuki Baleno, Hyundai i20 और Maruti Suzuki Swift से होता है।

यह भी पढ़े –

मार्केट में इन 3 इलेक्ट्रिक कार से बढ़िया कोई ऑप्शन हैं ही नहीं, देखिये तो कौनसी हैं

Maruti की इस फेमस सेडान पर आया हजारो रुपयों का डिस्काउंट ऑफर, जल्दी उठा लीजिये फायदा

Hyundai Alcazar पर कंपनी दे रही छप्पर फाड़ डिस्काउंट, घर लाने का हैं सबसे सही मौका

चकाचक Swift पर भी हजारो का डिस्काउंट दे रही कंपनी, जल्दी से उठालो फायदा, देखें डिटेल

डैशिंग लुक के साथ मॉडर्न फीचर्स का बेजोड़ मिश्रण हैं Hero की ये हाई पावर बाइक, देखिये कीमत

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment