2024 Tata Tiago EV: इलेक्ट्रिक गाड़ियों का बाजार लगातार विस्तार कर हैं और इस सेगमेंट में TATA का ही जलवा हैं, कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लाइनअप के ग्राहकों ले दिलो में अपनी जगह बना ली हैं। फ़िलहाल इसकी 2024 Tata Tiago EV काफी पसंद की जा रहा हैं।
चकाचक इंटीरियर
2024 Tata Tiago EV के इंटीरियर में आपको काफी आधुनिक सुविधाएं मिल जाती हैं जो आज के समय में जरुरी हैं। 10 इंच का बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया हैं। कार में आपको ऑटो-डिमिंग IRVM (इंटेलिजेंट रियरव्यू मिरर), USB टाइप C चार्जिंग पोर्ट और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसी एडवांस सुविधाएं देखने को मिल जाती हैं।
315 km की रेंज
2024 Tata Tiago EV कार आपको दो बैटरी पैक ऑप्शन में अवेलेबल हैं जिसमे – 19.2kWh और 24kWh शामिल हैं। रेंज की बात करे तो 19.2kWh बैटरी पैक वेरिएंट एक बार फुल चार्ज में 250 km की रेंज देता है। वहीं इसका 24kWh बैटरी पैक 315 km तक रेंज देने में सक्षम है।
पॉवरफुल मोटर
कार की मोटर काफी पॉवरफुल हैं और 61 PS से 75 PS की पावर और 110 Nm से 114 Nm का टॉर्क बनाती हैं जो इसे रोज मारराह के साथ साथ लॉन्ग ड्राइव के लिए भी बढ़िया ऑप्शन बनाता हैं। यह इलेक्टिक कार कार फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती हैं जिससे बैटरी को जल्दी चार्ज कर समय बचाया जा सकता हैं।
कीमत
भारतीय बाजार में 2024 Tata Tiago EV कार की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 8 लाख रूपए से रहती हैं। कार पर आपको 3 साल या 1,25,000 km (जो भी पहले हो) तक की वारंटी भी कंपनी देती हैं।
यह भी पढ़े –
कार की धाकड़ पावर करती सबको चखना चूर, बवाल लुक के साथ युवा को बना रही अपना दीवाना, जाने इसकी डिटेल
Apache RR का लालनटोप लुक कर रहा सबका हाल बेहाल, इतना मस्त बाइक देख उड़े सबके होश
Lectrix EV Electric Scooter का धांसू लुक मचा रहा मार्केट में तभाई, इसके आगे हुई सबकी बोलती बंद
Royal Enfield को चटकाकर ही मानेगी Yamaha की ये बुलंद बाइक, इंजन के आगे ट्रैक्टर भी फीका