Maruti Baleno: मार्केट में फैमिली कार बनाने के लिए मशहूर Maruti Suzuki ने अपनी Baleno कार को अपग्रेड किया हैं और इसमें कई बुनियादी बदलाव किये गए हैं जिसके बाद कार अब एकदम शानदार बन चुकी हैं। इसमें आपको अब और भी ज्यादा लक्ज़री फील आने वाली हैं और कम्फर्ट भी मेन्टेन रहने वाला हैं।
इंटीरियर के धाकड़ फीचर्स
नयी Maruti Baleno के इंटीरियर में जायेगे तो यहाँ आपको लेदर फिनिश वाली वेन्टीलेटेड अडजस्टेबले सीट मिल जाएगी जो की कार का कम्फर्ट और लक्ज़री दोनों बढ़ाएगी। इसी के साथ एक 10 इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलेगा जो की एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ आएगा। कार में आटोमेटिक ड्यूल जोन AC, क्रूज कण्ट्रोल और आम्बिडिएंट लाइट मिलेंगे।
इंजन में हैं दम
Maruti Baleno में अब आपको मिलने वाला हैं एक 1.02 लीटर का पेट्रोल इंजन, यह एक काफी पावर वाला इंजन रहेगा जो की कार को 83 bhp की पावर और 113 Nm टॉर्क बनाकर देगा। यह एक 1.197 लीटर पेट्रोल इंजन के ऑप्शन में भी आएगी जिसके द्वारा 88.50 bhp पावर और 113 Nm टॉर्क कार को मिलने वाला हैं। कार अब आपको मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में मिल जाएगी।
सेफ्टी भी अच्छी
सेफ्टी के लिहाज से भी कार में आपको काफी अच्छे फीचर्स मिलने वाले हैं जिनमे 6 एयरबैग्स की सेफ्टी के साथ ही ADAS और EBD मिलने वाला हैं। इसी के साथ कार में हिल होल्ड असिस्ट और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी का सपोर्ट भी मिलने वाला हैं। कार का डिज़ाइन काफ़ी अट्रैक्टिव रखने की कोशिश की गई हैं।
कीमत
भारतीय बाजार में इस नयी Maruti Baleno की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत सिर्फ 8 लाख रूपए रखी है, यह आपको कई रंग और वेरिएंट में मिलने वाली हैं। इसका मुकाबला मार्केट में Toyota Glanza, Tata Punch, Hyundai i20 जैसी कार से रहता हैं।
यह भी पढ़े –
Hyundai Grand i10 Nios का धाकड़ इंजन ने किया अभी तक के सभी कारों को ढेर, जाने इसकी कीमत
भारतीय सड़कों पर धूल उड़ाने आया Toyota Land Cruiser, स्पोर्ट कार देख मां के लाडलो का आया दिल
Maruti Suzuki Dzire का दबदबा है जारी आते ही Tata motors का किया चलना मुस्किल, कितना होगा कीमत
BMW M2 का स्पॉटि लुक वाला कार कर रहा है भारतीय मार्केट में राज, जाने कितना होगा कीमत
बीवी की खित पिट करो बंद, घर ले आओ Alto K10 सिर्फ 10 हजार की आसान EMI पर, देखिये डिटेल्स