Hyundai i10: कार तो सभी को पसंद रहती हैं लेकिन इसे खरीदने के लिए बजट भी अच्छा खासा चाहिए रहता हैं, लेकिन हर किसी के पास इतना बजट नहीं रहता की वो शोरूम से ब्रांड न्यू कार को घर ला सके। लेकिन फ़िलहाल Hyundai i10 कार को आप काफी कम कीमतों में ही घर ला सकते हैं। इसकी पूरी डिटेल्स हमने नीचे दी हुई हैं।
Hyundai i10 पॉवरट्रेन
Hyundai i10 में आपको मिल जाता हैं 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन, यह एक काफी फेमस इंजन हैं जो की WagonR और Alto में देखा जाता हैं। इसके द्वारा कार को 82bhp मैक्सिमम पावर के साथ 114Nm का टॉर्क देखने को मिलता है। वही वर्तमान समय में आपको इसका CNG वेरिएंट भी उपलब्ध है। कार में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन भी हैं।
इंटीरियर
Hyundai i10 एक 5 सीटर हैचबैक है, जिसके इंटीरियर में आपको मिलता हैं एक 8 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले जो की ऐप्पल कारप्ले और ऐंड्रॉइड ऑटो की कनेक्टिविटी के साथ आता हैं। वही क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वॉइस रिकग्निशन, वायरलेस फ़ोन चार्जर, USB टाइप-सी फ़ास्ट चार्जर, और फुटवेल लाइटिंग जैसी सुविधाएं मिल जाती है।
इतनी हैं शोरूम कीमत
भारतीय बाजार में वर्तमान समय में Hyundai i10 की क़ीमत 5.92 लाख रूपए से लेकर 8.56 लाख रूपए के बीच रहती है। लेकिन अगर आपका बजट कम हैं तो आप इसके सेकंड हैंड मॉडल की तरफ जा सकते हैं जो की आपको काफी कम कीमतों में मिल जाएगा। एक ऐसे ही सेकडं हैंड मॉडल की डिटेल्स नीचे दी हैं।
ऐसे खरीदें मात्र 2 लाख में
दरअसल CarWale वेबसाइट पर फ़िलहाल एक 2011 मॉडल की Hyundai i10 को लिस्ट किया हैं जो की आज तक सिर्फ 65,000 km ही चलायी गयी हैं। कार की कंडीशन काफी अच्छी हैं और ओनर के इसके लिए सिर्फ 1 लाख रूपए की मांग की हैं। आप वहां इसकी डिटेल्स देख सकते हैं।
यह भी पढ़े –
कम बजट में मिलेगा अब 8 सीटर कार, धाकड़ फीचर्स के साथ प्रीमियम लुक
कम कीमत में ज्यादा का फ़ायदा लूटो इस स्कूटी के साथ, फीचर भी एकदम धमाकेदार
मात्र 25,000 में ख़रीदे E-Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर बिना किसी लोन के तगड़ी बैटरी बैकअप के साथ
5 लाख के बजट में पेश है Maruti की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार कमाल के फीचर्स के साथ देखे डिटेल्स
भारी भरकम अंदाज़ में वापसी कर रही हैं धोनी की फेवरेट Yamaha RX 100, जल्दी देखो डिटेल्स