Kia Carnival 11 seater: अपने ज्यादा से ज्यादा 9 सीटर SUV के बारे में जाना होगा, वही हाल फिलहाल में ही देसी कंपनी Mahindra ने भी अपनी 9 सीटर Bolero को पेश किया हैं। लेकिन अब ऐसा लग रहा हैं की इसकी टक्कर में Kia ने भी अपनी 11 सीटर MPV Carnival को पेश करने की योजना बना ली हैं। चलिए इसकी पूरी डिटेल्स आपको देते हैं।
अट्रैक्टिव और दमदार लुक के साथ
नयी अपडेटेड Kia Carnival के एक्सटीरियर लुक को देखे को यहाँ आपको आकर्षक L-साइज के LED DRLs, और बड़े साइज के क्रोम ग्रिल देखने को रही है। कार में रियर पोरशन में भी एडवांस L-साइज टेल लाइट देखने को मिल रही है। वही कार में अट्रैक्टिव LED लाइट बार देखने को मिलने वाला हैं।
इंजन पावर
Kia Carnival 11 सीटर को ग्लोबल मार्केट में 3 इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। जिसमे एक 3.5-लीटर पेट्रोल V6, दूसरा 1.6-लीटर टर्बो-पेट्रोल हाइब्रिड और तीसरा 2.2-लीटर डीजल इंजन रहता है। भारतीय बाजार में इसके 2.2-लीटर टर्बो-डीजल को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाएगा।
इंटीरियर भी मस्त
Kia Carnival के इंटीरियर में चले तो यहाँ आपको एक सॉफ्ट डैशबोर्ड देखने को मिलने वाला हैं, वही एक डुअल 12.3-इंच के डिस्प्ले सेटअप के साथ इसमें इंफोटेनमेंट से लेकर सभी जानकारियों की डिटेल्स होगी, यह एक बिल्कुल नया इंटीरियर होने वाला हैं। वर्तमान वेरिएंट में आपको राउंडेड ड्यूल 12.3 इंच की टच स्क्रीन सेटअप मिलती हैं जिसमे एक इंफोटेनमेंट और एक ड्राइवर के लिए रहती हैं। वही मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, ड्यूल सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग और एयर प्यूरीफायर जैसी सुविधाएँ भी दी जाती हैं।
कीमत
भारतीय बाजार में Kia Carnival 11 सीटर MPV को आने वाली त्योहारी सीजन में पेश किया जा सकता हैं, यह बड़े परिवारों के लिए एक काफी अच्छी गाड़ी साबित होती हैं जिसमे वजनदार लुक, बेहतरीन इंटीरियर और आरामदायक सफर मिलता है। वही भारतीय बाजार में इसे 25 से 30 लाख रूपए के अंदर लाया जा सकता हैं।
यह भी पढ़े –
Yamaha की नई बाइक आई सामने धाकड़ लुक और प्रीमियम फीचर के साथ जाने डिटेल
TVS के धाकड़ बाइक देगी स्मार्ट फीचर वो भी किफायती कीमत पर
Benling Aura कंटाप लुक ने हिला दिया मार्केट का सिस्टम, धाकड़ फीचर के साथ मस्त फीचर
पुरानी गाड़ी को अलविदा,चमचमाती Bajaj Platina कम डाउन पेमेंट और आसान क़िस्त जाने डिटेल
71 के माइलेज के साथ पेश हैं TVS की धाकड़ बाइक, फीचर देख सब हुए हैरान