New Yamaha R15 V4 : Yamaha की बाइक बढ़िया और खूबसूरती के मामले में बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है यामाहा ने अपनी न्यू बाइक New Yamaha R15 V4 को जल्दी ही इंडिया मार्केट में लॉन्च किया है यह बाइक जब लॉन्च हुआ था तब इसको बहुत लोगों ने पसंद किया इसका मुख्य कारण यह है कि इसमें पॉवरफुल इंजन का होना है तो चलिए New Yamaha R15 V4 के बारे में जानते है ।
New Yamaha R15 V4 Features
Yamaha के इस बाइक में बहुत कुछ बदलाव किया गया है जो इस बाइक को सबसे अलग बनाती है इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स कुछ इस प्रकार है जिसमें ब्रेकिंग, सेफ्टी, डिस्क ब्रेक, डुअल चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, एलईडी हेडलाइट, टेललाइट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, दो राइडिंग मोड्स – स्ट्रीट और ट्रैक आदि जैसे कई फीचर्स दिया है बाइक के सभी फीचर हमारे डेली दिनचर्या में यूज होता है।
New Yamaha R15 V4 Engine
New Yamaha R15 V4 बाइक में 155 cc का लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है बाइक का यह इंजन 18.4 PS की पावर और 14.2 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है साथ ही इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है। लिक्विड-कूल्ड इंजन होने का मतलब है कि इंजन को ठंडा रखने के लिए तरल पदार्थ का इस्तेमाल किया जाता है। इससे इंजन ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस देता है और लंबे समय तक बेहतरीन प्रदर्शन देने में सक्षम है।
New Yamaha R15 V4 Price
Yamaha की यह बाइक रेसिंग और राइडिंग के लिए सबसे अच्छा विकल्प है. इस New Yamaha R15 V4 को इंडिया में कई वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया था इस बाइक की शुरुआती कीमत इण्डिया में रु 1.82 लाख से शुरू होती है लेकिन इसके टॉप मॉडल लेने के लिए आपको रु 2.00 लाख रुपए लग सकतें हैं इस बाइक को आप यामाहा के एक्स शोरूम से इसकी बुकिंग करवा सकते है।
यह भी पढ़े :
KTM ने दिया ग्राहकों को सरप्राइज, पेश किया Duke 200 का नया अट्रैक्टिव रंग
New Mahindra XUV 3XO की इस गाड़ी ने उदा दिए सबके तोते, इसको देख CRETA भी आयी चिंता में
Hero New Xtreme 160R माइलेज में धाकड़ फीचर्स भी है लल्लन टॉप और कीमत होगी ग्राहकों की बजट में..!
Maruti Suzuki Breeza ने मचाया मार्किट में बवाल, धांसू लुक और प्रीमियम फीचर के साथ