Hero Xtreme 160R 4V: देश में नौजवानो के अंदर बाइक को लेकर बहुत जूनून देखा जाता हैं लेकिन अक्सर उनके पास बाइक खरीदने के लिए पूरे पैसो का इंतज़ाम नहीं रहने के कारण उनका सपना पूरा नहीं हो पाता। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं जिसके बाद दिग्गज कंपनी Hero की मस्त बाइक Hero Xtreme 160R 4V को आसानी से घर ला पाएंगे।
दमदार इंजन पावर वाली बाइक
Hero Xtreme 160R 4V एक दमदार बाइक हैं जिसमे आपको 163.2 cc का पॉवरफुल इंजन मिलता है जो की 16.9 Ps की गजब की पावर के साथ 14.6 Nm का कंटाप पीक टॉर्क बनाता है, जो की एक बाइक के लिए बहुत ही ज्यादा हैं। वही बाइक की रापचिक परफॉरमेंस बनाये रखती हैं इसमें लगा 5-स्पीड गियरबॉक्स जो की काफी सही काम करता हैं।
50 km का मस्त माइलेज
Triumph Thruxton 400 अपने धाकड़ लुक और गजब इंजन के साथ ही साथ माइलेज गुरु भी हैं, इसमें आपको मिल जाता हैं पूरे 50 किलोमीटर प्रति लीटर का ताबड़तोड़ माइलेज जो की इसे और आकर्षक बनाता है।
शोरूम कीमत
दोस्तों भारतीय बाजार में Hero Xtreme 160R 4V की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमतें 1,27,300 रुपये से रहती हैं वही इसके टॉप मॉडल के लिए यह कीमत 1.50 लाख रूपए तक टच करती हैं। लेकिन अगर आपके पास इतना इंतज़ाम नहीं तो बिलकुल टेंशन न लो, इसका एक बढ़िया सलूशन हैं फाइनेंस पर गाडी को घर लाना इसका पूरा तरीका नीचे देखिये।
ऐसी लाये Hero Xtreme 160R 4V सिर्फ 16 हजार रु में
देखो दोस्त, बाइक के बेस मॉडल को फाइनेंस पर घर लाने पर आपको 9.7% की दर से पूरे 1.32 लाख रूपए का लोन 3 सालो के लिए मिल जाएगा जिसके बाद आपको 16 हजार रूपए की डाउन पेमेंट के बाद बाइक घर ले जाने को मिल जाएगी। लेकिन आपको 36 महीनो तक 4,250 रूपए की क़िस्त चुकानी होगी। आप इस तरह से आसानी से बाइक को पूरी रकम न देकर भी घर ले जा पाएंगे।
यह भी पढ़े –
TVS iQube ने हिला दिया मार्केट का सिस्टम, जाने इसके धांसू फीचर
मारुती हसलर 6 लाख में होगी लांच, प्रीमियम लुक और शानदार फीचर के साथ
Maruti की छोटे नवाब बनकर आ रही ये मस्ताना कार, कीमत जान हो जाएगे खुश
Suzuki का ये मस्त स्कूटर मिल रहा सिर्फ 18 हजार में, देरी न करे बिक जाएगा
Yamaha और KTM की भी रूह कपा देती हैं मार्केट में मौजूद ये बुलंद बाइक, एक बार देखिये