Zontes 350R Bike : भारतीय बाजार में एक और बेहतरीन बाइक बहुत चर्चा में आ रही है, अगर आप भी कोई ज्यादा सीसी की बाइक को ढूंढ रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए ही है. यह एक 350 सीसी के सेगमेंट में इसके साथ में आने वाली लाजवाब मोटरसाइकिल है जो कि भारतीय बाजार में 1 वेरिएंट और तीन बेहतरीन कलर ऑप्शन के साथ में उपलब्ध है. वहीं इसके बारे में बात करें तो एक धाकड़ इंजन के साथ में आकर भी यह आपको एक अच्छा सा माइलेज भी निकाल करके दे देती है. इसके बारे में नीचे और सभी जानकारी दी गई है.
Zontes 350R Bike Feature
अगर इस बाइक के फीचर की बात करें तो इस बाइक में बहुत से फीचर दिए जाते हैं जैसे की डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल टेस्टोमीटर, एक शानदार सीट, समय देखने के लिए क्लॉक, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, जैसी बहुत सी सुविधा इस मोटरसाइकिल में दी जाती है वहीं इसके इलेक्ट्रिक फीचर में एलईडी हेडलाइट भी दी जाती है.
Zontes 350R Bike Engine
अगर इस बाइक के इंजन की बात करें तो इसको पावर देने के लिए इसमें 348 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूलिंग इंजन का प्रयोग किया गया है, जो की की 38.52 PS शक्ति के साथ 9500आरपीएम की मैक्स पावर को जनरेट करके देता है. और इस बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स दिए जाते हैं. इसी के साथ इस बाइक की टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटे की कंपनी द्वारा बताई गई है और इस बाइक में 15 लीटर की फ्यूल टैंक दिया जाता है.
Zontes 350R Bike Price
इस बाइक की कीमत की बात करें तो यह सिर्फ एक वेरिएंट के साथ में ही उपलब्ध है जिसके इस वेरिएंट की कीमत दिल्ली में 3,20,811 लाख रुपए कीमत है. इसी के साथ ही इस बाइक का ब्लैक कलर बहुत मशहूर है और यह कलर भारतीय मार्केट में भी बहुत खरीदा जाता है.
यह भी पढ़े :
Mahindra XUV 3XO पर आ गया हैं दिल तो अभी घर ले जाये 14 हजार की आसान किस्तों पर, देखें EMI प्लान
सिर्फ 9 हजार की आसान EMI पर घर ले जा सकते हैं Maruti की ये मस्त फैमिली कार, एक बार देख ही लीजिये
Husqvarna Svartpilen 250 में मिलेगा आपको एडवांस्ड फीचर्स, इंजन तथा परफेक्ट डिजाइन जाने इसके कीमत..?
KTM और Yamaha का गुमान उतार रही ये ब्रांड न्यू Pulsar, आधुनिक फीचर्स का नमूना