Yamaha FZS-FI V3: स्पोर्टी लुक और डैशिंग डिज़ाइन आज के समय में सभी को बहुत पसंद आती हैं। ग्राहक अक्सर ऐसी बाइक को चाहते है जो उन्हें बढ़िया डिज़ाइन के साथ किफायती माइलेज भी दे। ऐसी ही एक बाइक हैं Yamaha FZS-FI V 3 जो की फ़िलहाल अपने अच्छे विशेषताओं के कारण चर्चा में बानी हुई हैं। नीचे आप इस बाइक की पूरी जानकारी पढ़ सकते हैं।
50 km का तगड़ा वाला माइलेज
FZ-S Fi V3 में आपको मिलता हैं 149cc दमदार एयर-कूल्ड इंजन जो की 7250rpm पर 12.4PS की पावर के साथ 5500rpm पर 13.3Nm टॉर्क बनाता हैं। इंजन तो तगड़ा हैं ही लेकिन साथ में इसमें आपको 5-स्पीड ट्रांसमिशन दिया जाता हैं जो बेहतर परफॉरमेंस बनाने में कारगर हैं। यामाहा की बाइक इन 49.31 Km/l का माइलेज देने में भी सफल होगी।
प्रीमियम क्वालिटी फीचर्स वाली Yamaha FZS-FI V3
Yamaha FZS-FI V3 में आपको काफी अच्छे और प्रीमियम फीचर्स की सुविधा मिल जाती हैं जो इसे और भी ज्यादा ख़ास बना देते हैं। इसमें आपको मिलता हैं एक डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जो की बाइक की सभी जानकारी आपको दिखायेगा।
गजब की फैसिलिटीज
बाइक में आपको ABS की सुविधा भी मिल जाती हैं साथ ही फ्रंट में डिस्क ब्रेक्स की सुविधा भी मिल जाएगी। अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ, LED Indicator, डिजिटल स्पीडोमीटर, LED हेडलाइट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और ट्रेक्शन कण्ट्रोल जैसे कई आधुनिक सुविधाएं मिलती हैं।
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
बाइक के “डार्क नाइट” वैरिएंट में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा भी उपलब्ध कराई गयी हैं जो की जो हजार्ड लाइट्स, ‘लोकेट माई बाइक’, आंसर बैक फ़ंक्शन और पार्किंग रिकॉर्ड जैसे कई आधुनिक फीचर्स बाइक में जोड़ती हैं।
अट्रैक्टिव लुक
Yamaha FZS-FI V3 बाइक में आपको 17-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं जो की काफी अट्रैक्टिव लुक इसमें जोड़ देते हैं FZ-S FI V3 बाइक में सेफ्टी के हिसाब से ब्रेकिंग के लिए 282 मिमी फ्रंट डिस्क ब्रेक और 220 mm रियर डिस्क ब्रेक भी दिया जायेगा। बाइक की सीट की हाइट 790mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm है। वही फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 13 लीटर हैं।
भारतीय बाजार में कीमत
भारतीय बाजार में Yamaha FZS-FI V3 बाइक की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 1,21,700 रुपये तक रहती हैं। वही इसके जो डार्क नाइट वेरिएंट की कीमत 1,22,700 रूपए हैं।
यह भी पढ़े –
65km/l की धासु माइलेज के साथ पेश है Honda की ये धाकड़ बाइक कीमत बस इतनी
Fortuner और Creta का समय अब खत्म, लांच होते ही ग्राहकों को लुभा गयी Mahindra XUV 3XO
पापा को भी पसंद आ जाएगी Pulsar की ये वाली बाइक, डैशिंग लुक के साथ बढ़िया माइलेज
TVS ने खींची Yamaha की लगाम, 125CC की इस बाइक ने दे डाली सबको मात
Jawa 42 को अपना बनाने का सुनहरा मौका, सिर्फ 1.25 लाख में ले जाये घर