दोस्तों भारत में 7 सीटर गाड़ियों की डिमांड लगातार बढ़ती ही जा रही हैं, इसमें महिंद्रा स्कॉर्पियो और मारुति सुजुकी अर्टिगा जैसी SUV का बोल बाला रहा हैं। देश में इस सेगमेंट में कई गाड़िया आती हैं और बिकती हैं। हम आपको मार्च, 2024 की बताये तो इस सेगमेंट में महिंद्रा स्कॉर्पियो ने अपना झंडा सबसे ऊपर गाड़ दिया हैं।
लगातार बढ़ रही 7 सीटर गाड़ियों की डिमांड के चलते अब हुंडई, किया और टोयोटा भी अपनी तगड़ी नई 7-सीटर SUVs को पेश करने की तैयारी कर रही है। हम आपको आज इनके तरफ से अपकमिंग 3 गाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जो बढ़ कुछ ही समय में एंट्री लेगी।
Hyundai Alcazar Facelift
सबसे पहले नंबर पर आती हैं Hyundai Alcazar Facelift SUVs जिसे हुंडई बहुत ही जल्द भारत के बाजारों में उतारने वाली हैं। इनकी हुंडई क्रेटा की जबरदस्त सेल और पॉपुलैरिटी के बाद अब हुंडई अपनीे Alcazar का फेसलिफ्ट वेरिएंट लाने वाली हैं। मीडिया की माने तो अब Hyundai Alcazar पूरी तरह से बदलने वाली हैं और कई तगड़े फीचर्स इसमें जोड़े जायेगे। इसमें लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी भी दी जा सकती है।
Kia EV9
Kia भी देश में SUV सेगमेंट में धमाल मचा रही हैं और अब अपनी नयी SUV Kia EV9 को भी पेश करने वाली हैं। Kia Seltos जैसी पॉपुलर SUV के बाद अब कंपनी अपनी Kia EV9 को भी अपकमिंग फेस्टिवल सीजन में इसे फ्लैगशिप 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV रेंज में लांच कर सकती हैं। बता दें की यह नयी इलेक्ट्रिक कार पूरी तरह से चार्ज होने के बाद लगभग 541 किलोमीटर की रेंज देने वाली है।
Toyota Fortuner Mild Hybrid
इस लिस्ट में अगली SUV हैं Toyota Fortuner Mild Hybrid, जो की टोयोटा फॉर्चूनर का ही अपग्रेडेड मॉडल होने वाला हैं। आने वाले कुछ समय में हमे 48V माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाली टोयोटा फॉर्च्यूनर देखने को मिल सकती है। यह नया मॉडल काफी सारे नए फीचर और सुविधाओं के साथ आने वाला हैं।
यह भी पढ़े –
शक्ति का पावरहाउस हैं ये 660 CC वाली बाइक, कीमत देख फट जाएगी आखें
ज्यादा माइलेज के साथ लांच हो रही Fortuner Hybrid, डिटेल्स आयी सामने
नयी Swift ने बिगाड़ दिया TATA का मार्केट, मिल गयी 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग
36km की धाकड़ माइलेज के साथ New Maruti Celerio कड़क फीचर्स के साथ इतनी कीमत में उपलब्ध
Maruti का जनाज़ा निकालने आयी Toyota की तगड़ी SUV, माइलेज और सेफ्टी में बवाल