Hyundai Kona discount: इलेक्ट्रिक गाड़ियों का मार्केट भारत में प्रतिदिन नए आयाम छू रहा हैं। पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के कारण लोग भी इनपर ज्यादा रूचि दिखा रहे हैं। इसी बीच कार निर्माता हुंडई की तरफ से अपनी इलेक्ट्रिक कार Hyundai Kona पर पूरे 4 लाख रु की भरी भरकम छूट दे रहे हैं। आप भी इस डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं, लेकिन कैसे? चलिए आपको बता देते है।
452km की लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार
Hyundai Kona इलेक्ट्रिक कार एक लंबी वाली इलेक्ट्रिक कार हैं जो की तगड़े फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन के साथ आती हैं। इस कार को एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह 452 km की रेंज खींच लेती हैं। इस लंबी रेंज देने में इसकी बड़ी 39.2kWh की बैटरी मिलती हैं। आपके लंबे सफर पर भी आपको बैटरी चार्ज करने की कोई टेंशन नहीं लेना पड़ेगा।
मॉडर्न फीचर्स से लेस
Hyundai Kona electric एक आधुनिक सुविधाओ से भरी कार हैं जिसमे नयी टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स देखें को मिलते हैं। कार के अंदर आपको 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिलता है जिसमे इंफोटेनमेंट का पूरा ख्याल रखा गया हैं। सुरक्षा के लिहाज से इसमें Anti-lock Braking System (ABS), 6 Airbags और Exclusive Virtual Engine Sound System भी दिए गए हैं। फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन के साथ यह कार एक बढ़िया कॉम्बो हैं।
4 लाख का बड़ा डिस्काउंट
आपको बता देतें है की इस कार पर आखिर इतना ज्यादा डिस्काउंट, पूरे 4 लाख रु का क्यों दिया जा रहा हैं? देखिये हुंडई ने इस कार के काफी सारे यूनिट बनाये थे, लेकिन कार उतनी ज्यादा फेमस न होने के कारण इसकी कम ही बिक्री हो पायी। और अब शोरूम से यूनिट को खाली करने के लिए हुंडई इस पर पूरे 4 लाख रूपए का डिस्काउंट दे रही। वैसे इस कार की एक्स शोरूम कीमत रु 23.84 – 24.03 लाख के बीच रहती हैं। इस डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत कम हो जाएगी।
यह भी पढ़े –
मात्र 28 हजार में खरीदो Yamaha की ये डैशिंग बाइक, ऑफर सिमित समय के लिए
जेब में हैं 4,500 रु तो अभी घर ले जाओ Pulsar NS200, जाने कैसे?
नये अपडेटेड वर्जन और Advance फीचर्स के साथ लांच होगी Mahindra की भोकाली लुक वाली बोलेरो
इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ लांच हुई Nissan Magnite, 20kmpl कि धासु माइलेज, देखें डिटेल्स
Royal Enfield Hunter 450 की लांच डेट हुई पक्की, कीमतों का हुआ खुलासा