PM Surya Ghar Yojana 2024: चुनाव से ठीक पहले Sarkar ने गरीबों और मध्यम वर्ग के लिए किया बड़ा ऐलान! PM Modi ने खुद कहा कि एक करोड़ घरों की छतों पर सौर ऊर्जा Panel लगाए जाएंगे. इन परिवारों को हर महीने 300 Unit Free Electric मिलेगी. यह है “PM Surya Ghar scheme 2024”, जिसकी चर्चा अब हर जगह हो रही है। अब सवाल यह है कि ये Panel आपके घर में कैसे लगेंगे और इसकी लागत कितनी होगी?
PM Surya Ghar Yojana 2024
1 फरवरी का बजट याद है? वित्त मंत्री ने खोला सौर ऊर्जा का पिटारा! “PM सूर्योदय scheme” के नाम से हर महीने 300 Unit Free Electric और छत पर Panel लगाने पर सालाना 18,000 रुपये तक का लाभ! लेकिन रुकिए, PM Modi ने 22 जनवरी को इसका नाम बदलकर “PM Surya Ghar scheme” कर दिया। अब सवाल यह है कि इस scheme का लाभ कैसे उठाया जाए?
योजना का नाम | प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना 2024 (PM Surya Ghar Yojana 2024) |
Department Name | Ministry of New and Renewable Energy |
PM Surya Ghar Yojana की घोषणा कब की गई है | 2024 |
पीएम सूर्य घर योजना क्या है | प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना में घरों पर सोलर सिस्टम लगाए जाएंगे |
प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का लाभ | 1,00,00,000 परिवारों को 300 यूनिट फ्री बिजली देना इसका मुख्य लाभ है |
सूर्य घर योजना 2024 का उद्देश्य | बिजली के बिलों से मुक्त करना इस प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना 2024 का मुख्य उद्देश्य है |
Official Website | https://pmsurygrah.gov.in |
PM Surya Ghar Yojana का किसे लाभ होगा?
“PM Surya Ghar scheme” के तहत एक करोड़ घरों की छतों पर Solor Panel लगाने का लक्ष्य रखा गया है. पहले लोन को लेकर चिंता रहती थी, लेकिन अब Sarkar इतनी सब्सिडी दे रही है कि बिना लोन के भी इसका लाभ उठाया जा सकता है। ये अच्छी खबर उन लोगों के लिए है जिनका Electric बिल 300 Unit से कम है, उनके लिए भी Sarkar ने खास इंतजाम किया है. तो देर किस बात की? जल्द जानें कैसे मिलेगा आपको Free Electric का तोहफा!
PM Surya Ghar scheme के तहत Sarkar एक करोड़ घरों में सौर ऊर्जा के लिए Panel लगाने जा रही है. बजट में इसका ऐलान किया गया है. Solor Panel की मदद से Free Electric दी जाएगी. इस scheme में वे परिवार शामिल होंगे जिनके घरों की छतों पर Solor Panel लगाए जा सकेंगे। यह scheme गरीबों और मध्यम वर्ग के लिए है। जिनकी वार्षिक आय 1.50 लाख रुपये से कम हो। उन्हें फायदा होगा.
In order to further sustainable development and people’s wellbeing, we are launching the PM Surya Ghar: Muft Bijli Yojana. This project, with an investment of over Rs. 75,000 crores, aims to light up 1 crore households by providing up to 300 units of free electricity every month.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 13, 2024
PM Modi ने खुद दी खुशखबरी! उन्होंने अपने हैंडल से “PM Surya Ghar scheme” के बारे में बताया, जहां एक करोड़ परिवारों को Free Electric दी जा रही है. उन्होंने पोस्ट में ही पूरी Information साझा की है. इसके अलावा PM Modi ने Surya Ghar scheme की वेबसाइट का लिंक भी दिया है, जहां आप आसानी से Apply कर सकते हैं. बस कुछ Information भरें और आपको भी मिलेगी Free बिजली!
इस योजना का लाभ सभी लोगो को मिलेगा
- अपना घर होना चहिये जहा आसानी से लग सके
- आपका घर मजबूत होना चाहिए जिससे सोलोर लगाने में कोई समस्या न आये
- बिजली का कनेक्शन आपके घर में हो
इस योजना PM Surya Ghar Yojana 2024 के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स
- आधार कार्ड
- सही घर का पता
- आय
- बिजली का बिल
- राशन कार्ड
- एक मोबाइल नंबर
- एक पासपोर्ट साइज़ फोटो
- बैंक अकाउंट पासबुक
योजना के लिए आवेदन कैसे करें? – PM Surya Ghar Yojana 2024 Apply Online
- ऑफिसियल वेब साईट पर जाये
- नाम और अन्य जानकरी भरे
- यह भी देख सकते है की यहाँ कितनी सब्सिडी आपको मिलेगा
- इस योजना का लाभ आप भविष्य में खाली जगहों पर भी ले सकते है
अभी तुरंत करे अप्लाई
यह भी पढ़े>
- E Shram Card Pension Yojana 2024 इ-श्रम कार्ड वालो को पुरे 36 हजार सालाना पेंशन, जाने आवेदन विधि
- Yamaha को टकर देगी, KTM Duke 125 दमदार इंजन के साथ कंटाप लुक देखे फीचर्स
PM Surya Ghar Yojana 2024 क्या है?
इस योजना से यह पुरे देश में करोड़ो लोगो को बिजली प्रदान करेगी.