Hero Splendor XTec:Hero Splendor यह एकमात्र ऐसी Bike है जिसे लोग काफी पसंद करते हैं। हर साल 2.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिकती हैं। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि भारतीय लोग इस Motorcycle को कितना पसंद करते हैं। आइए हम आपको इस वाहन के बारे में अधिक Information बताते हैं, इसलिए अंत तक बने रहें।
Hero Splendor XTec दमदार इंजन
कोई भी व्यक्ति अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी वाहन खरीदता है, यानी आरामदायक रीडिंग और बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए Company ने इस Bike में 97 CC सिंगल सिलेंडर Engine का इस्तेमाल किया है। यह Engine 8ps की Power और नॉन न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है। Mileage की बात करें तो यह Motorcycle 70 किलोमीटर प्रति लीटर तक का Mileage आसानी से दे देती है। यह एक ऐसी चीज़ है जो Customer को पसंद आती है.
Hero Splendor XTec सबका पसंदीदा गाड़ी क्यों है
जैसा कि हम आपको बता सकते हैं कि इतनी सारी कंपनियां गाड़ियां बना रही हैं तो आपको बता दें कि Company ने इस नए Variant में पावरफुल Engine और कंफर्ट जैसे कई नए Features का ख्याल रखा है। जिसके चलते यह Bike अन्य मॉडलों से काफी बेहतर होने वाली है। इसीलिए इस कार को इतना पसंद किया जा रहा है।
Hero Splendor XTec की कीमत
अगर कोई भी व्यक्ति कार खरीदना चाहता है तो सबसे पहले जो चीज देखता है वह है उसकी Price, तो आपको बता दें कि अगर इस Price की बात करें तो आपको बता दें कि Hero Splendor XTec एक प्रीमियम सेगमेंट की किफायती Bike है। जिसकी Price 78,564 रुपये से शुरू होकर 84,775 रुपये तक जाती है। वहीं सड़क पर आते-आते इस Motorcycle की Price 90 से 95,000 रुपये के आसपास पहुंच जाती है। जिसे Customer खरीद रहे हैं।
यह भी पढ़े>
- मिडिल क्लास का सपना होगा पूरा, Bajaj Pulsar N150 को अपना बनाये सिर्फ 4,286 के आशन क़िस्त में देखे डिटेल्स
- कड़क लुक और धासु फीचर्स के साथ आ गया Honda CBR300R देखे डिटेल्स
- मात्र ₹8,904 के आशान क़िस्त पर ख़रीदे Benelli TRK 251 दमदार फीचर्स वाली सपोर्ट बाइक
- 4,759 रूपये में ले जाये चमचमाती हुई Bajaj Pulsar NS160 एडवांस फीचर्स के साथ दमदार इंजन