Lectrix EV NDuro: Indian Electric Scooter बाजार में कई कंपनियां हैं, जो हर दिन नए गाड़ी पेश करने में लगी हुई हैं। फिलहाल Lectrix ने भारत में एक और नया सस्ती Electric Scooter Lectrix EV NDuro लॉन्च किया है, जो बेहद सस्ती दामों में Customer को बेहतरीन Features और रेंज ऑफर कर रहा है। हमने आपको Scooter की प्राइस से लेकर रेंज तक की पूरी जानकारी दी है।
117 किलोमीटर तक की रेंज
Lectrix EV NDuro Electric Scooter में आपको 2.3 kWh का बैटरी पैक दिया जा रहा है, जो Scooter को 90 किलोमीटर/चार्ज तक की IDC रेंज देने का दावा करता है। Scooter में हाई पावर मोटर है जो इसे 65 किलोमीटर/घंटा की Top Speed देता है। इस Scooter में आपको 3.0 kWh का दूसरा बैटरी पैक दिया जा रहा है, जो इसे 117 किलोमीटर की बेजोड़ रेंज देने वाला है।
शानदार Features से लैस है Lectrix EV NDuro
Lectrix EV NDuro Electric Scooter में आपको कई Advance स्मार्ट कनेक्टिविटी ऑप्शन भी मिल रहे हैं, जो इसे काफी यूजर फ्रेंडली बनाता है, इसमें आपको हिल होल्ड, लाइव लोकेशन ट्रैकिंग, इमरजेंसी एसओएस, डिटेल्ड राइड एनालिटिक्स और रियल-टाइम अलर्ट जैसे कई Features दिए गए हैं।
सिर्फ इतनी प्राइस में
Indian बाजार में Lectrix EV NDuro Electric Scooter में आपको 42 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिल रहा है, Scooter को महज 59,999 रुपये की बेहद सस्ती प्राइस पर बाजार में पेश किया गया है, जिसके चलते यह कई Customer की पहली पसंद बनने जा रहा है। अगर आप भी एक सस्ती Scooter खरीदने की योजना बना रहे हैं जो बेहतरीन रेंज और कम प्राइस के साथ आता है, तो Lectrix EV NDuro एक बेहतरीन Option हो सकता है।
यह भी पढ़े>
New Year पर अपना बनाये TVS NTORQ 125 को मात्र 10 हजार की Down Payment पर शानदार फीचर्स से लैश
सिर्फ 32 हजार की डाउन पेमेंट पर आज ही अपना बनाये, Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक गाड़ी
एडवांस फीचर्स 348 CC की कड़क इंजन के साथ लांच हुआ, Rajdoot 350 देखे क्या है खास
Yamaha के इस धाकड़ बाइक के सामने KTM पानी कम चाय धासु फीचर्स के साथ कंटाप लुक