Tata Curvv : टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी नई एसयूवी कर्व को लॉन्च करने जा रही है। यह कार सबसे पहले ईवी पावरट्रेन के साथ आएगी। इस कार के फीचर्स की लिस्ट बेहद दिलचस्प होने वाली है। लेकिन इस नई एसयूवी की खासियत इसमें आने वाले बेहतरीन और आईकॉनिक फीचर्स होंगे। कर्व ईवी सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर तक बिना रुके दौड़ने वाली है। आइये जानते हैं Tata Curvv के बारे में
Tata Curvv फीचर्स
टाटा कर्व ईवी में हैरियर की तरह लेवल-2 ADAS का फीचर मिल सकता है। इसके अलावा, इस नई इलेक्ट्रिक कार में नेक्सॉन ईवी की तरह ही एयर प्यूरिफायर, आर्केड, ईवी एप्स, के साथ ही साथ वेंटिलेटेड सीट्स और JBL का ऑडियो सिस्टम भी मिलने वाला है। टाटा कर्व ईवी का सबसे बड़ा फीचर पैनोरैमिक सनरूफ है, जो टाटा हैरियर में भी मिलता है।
कर्व ईवी टाटा मोटर्स की सबसे किफायती कार बन सकती है, इन सभी फीचर्स के अलावा, कर्व ईवी में 6-वे पावर्ड सीट्स भी मिल सकती हैं। इस कार में जेस्चर कंट्रोल बूट ओपनिंग और डुअल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर आने वाला है अगर ऐसा हुआ तो ये अपनी रेंज में सबसे बेहतरीन और शानदार साबित होगा। यह इलेक्ट्रिक कार नए एक्टी.ईवी आर्किटेक्चर पर आधारित हो सकती है और इसमें टाटा पंच की तरह एक फ्रंक भी हो सकता है।
Tata Curvv रेंज और बैटरी
टाटा मोटर्स की तरफ से लांच होने वाली Tata Curvv Electric Car के पावरफुल बैटरी पैक और रेंज के बारे में बता देते हैं। आपको बता दीजिए इसमें 55 से 60 के की क्षमता वाली लिथियम आयन बैट्री पैक का इस्तेमाल किया गया है जो की सिंगल चार्ज में 550 Km की रेंज दे सकती है।
Tata Curvv लॉन्च डेट और कीमत
कीमत की बात करें तो Tata Curvv पेट्रोल-डीजल कर्व 10 से 11 लाख रुपये के बीच हो सकती है। इलेक्ट्रिक कर्व की कीमत 20 लाख रुपये के आसपास हो सकती है जो जुलाई 2024 को लॉन्च होगी।
यह भी पढ़े-
जल्द ही मार्केट में भूचाल मचाने आ रही है Benelli TRK 800 बाइक, जानें डिटेल
स्मार्ट युवाओं के लिए परफेक्ट है Bajaj Pulsar NS400 स्पोर्ट बाइक, जानें कीमत
लो भैया हो गया खुलासा ! इस दिन आ रही है Benelli TRK 800 बाइक, जानें डिटेल
Tata Panch को पचकाकर रख देगी Renault Kiger कार, जानें कीमत और फीचर्स की डिटेल
6,019 रूपये की मासिक EMI के साथ घर लाएं Royal Enfield बाइक, जानें EMI प्लान